Pakistan Inter-Services Intelligence: पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही National Investigation Agency (NIA) को एक बड़ी जानकारी मिली है। NIA को अपनी शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी Inter-Services Intelligence (ISI) और Lashkar-e-Taiba (LeT) की साठगांठ है।
पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में शामिल दो आतंकवादियों की पहचान हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के रूप में हुई है।
मीडिया खबरों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए आतंकियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों ही हमलावर लगातार पाकिस्तान में बैठे आकाओं के संपर्क में थे और उन्हें वहां से जरूरी दिशा-निर्देश मिल रहे थे।
पाकिस्तान में दहशत का माहौल, PoK में पर्यटकों की एंट्री रोकी, मदरसे भी 10 दिन के लिए बंद
OGWs से पूछताछ कर रही पुलिस
NIA ने कश्मीर घाटी में लगभग 20 Over Ground Workers (OGWs) की पहचान की है। इन्होंने हमलावरों की सहायता की थी। सूत्रों ने बताया कि इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। NIA ने फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक डेटा इकट्ठा किया है और जहां यह घटना हुई, वहां से बरामद 40 से अधिक कारतूस बैलिस्टिक और रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं। इस बीच, NIA की टीम एक बार फिर पहलगाम की बैसरन घाटी पहुंची है। टीम इस इलाके की 3डी मैपिंग करेगी और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाएगी। NIA के महानिदेशक श्रीनगर में ही हैं।
NIA और सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक 2,800 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है और 150 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें संदिग्ध Over Ground Workers (OGWs) और जमात-ए-इस्लामी जैसे प्रतिबंधित समूहों और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के विभिन्न गुटों से जुड़े लोग शामिल हैं। NIA कुपवाड़ा, पुलवामा, सोपोर, अनंतनाग और बारामूला समेत कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है।
पिता थे मस्जिद में इमाम, मदरसे में हासिल की तालीम…जानिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर को
NIA ने पहलगाम हमला और 2024 में गांदरबल जिले के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग के पास हुए एक आतंकी हमले के बीच भी तार जोड़ा है, जिसमें छह मजदूरों और एक डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए थे।