Bannu Cantonment Terror Attack: पाकिस्तान में एक के बाद एक हो रही आतंकी वारदातों की वजह से वहां के सबसे बड़े सूबे पंजाब में सुरक्षा इंतजामों को सख्त कर दिया गया है। आतंकवादी घटनाओं के चलते सुरक्षा बलों के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। PTI के मुताबिक, रविवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान के पंजाब में सुरक्षा बलों के जवानों को हाई अलर्ट पर रखने के पीछे बड़ी वजह यह है कि बीते शुक्रवार को ही खैबर पख्तूनख्वा में स्थित बन्नू कैंटोनमेंट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें 16 आतंकवादियों के अलावा पांच सैनिक और 13 नागरिक भी मारे गए थे। इस दौरान हुए आत्मघाती हमलों में 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

आर्मी चीफ को करना पड़ा था बन्नू का दौरा

यह हमला इतना जोरदार था कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को बन्नू जिले का दौरा करना पड़ा था और उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले को अंजाम देने वाले और इसकी रणनीति बनाने वालों को इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा।

इस मुस्लिम देश के लोग हैं आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में शामिल, पाकिस्तान ने लगाया आरोप 

अफगानिस्तान के लोग हैं शामिल- ISPR

पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बन्नू के आर्मी कैंटोनमेंट पर हुए हमले के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि खुफिया रिपोर्टों ने इस आतंकी हमले में अफगानिस्तान के नागरिकों के शामिल होने की पुष्टि की है। ISPR ने कहा था कि सबूत यह भी इशारा करते हैं कि यह हमला अफगानिस्तान की धरती पर सक्रिय ‘ख्वारिज’ सरगनाओं के निर्देश पर किया गया था और योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया था। पाकिस्तानी की सेना प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के लिए लिए ‘ख्वारिज’ शब्द का इस्तेमाल करती है।

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे पंजाब में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताना होगा कि साल 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से ही पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर कई बड़े हमले हो चुके हैं। यह हमले विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के प्रांत में हुए हैं।

औरंगजेब का महाराष्ट्र से क्या कनेक्शन, मराठा समुदाय क्यों मानता है इस मुगल शासक को अपना दुश्मन?

थिंक टैंक Pakistan Institute for Conflict and Security Studies (PICSS) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में देश में आतंकवादी हमलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जो पिछले महीने की तुलना में 42 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान देश भर में कम से कम 74 आतंकवादी हमले हुए, इसमें 91 लोगों की मौत हुई। इसमें 35 सुरक्षाकर्मी, 20 नागरिक और 36 आतंकवादी शामिल हैं। इसके अलावा 117 लोग घायल हुए, जिनमें 53 सुरक्षाकर्मी, 54 नागरिक और 10 आतंकवादी हैं।

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे भारत-पाकिस्तान और लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास ना जाएं। अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि लोगों को आतंकवाद और युद्ध की संभावना के चलते पाकिस्तान जाने के अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। यह भी कहा गया है कि अमेरिका के लोग आतंकवाद के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करें।

‘शरीयत से कतई समझौता नहीं, सरकारी दखल बर्दाश्त…’ क्लिक कर जानिए वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना मदनी?