पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा।
रशीद ने कहा कि अगर अब भारत और पाकिस्तान में जंग होती है तो पारंपरिक युद्ध नहीं होगा, सीधे परमाणु हमला होगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान वैश्विक राजनीति के समीकरणों पर बात करते हुए रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक बना रहा है। रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए।
यह पहली बार नहीं है जब रशीद ने ऐसा कोई विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होने कहा था कि किस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास टारगेट पर मार कर सकते हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा था कि भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के परमाणु बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।
शेख रशीद ने हाल ही में अयोध्या में हुए राम मंदिर के शिलान्यास पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारत अब एक धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा है, बल्कि एक धर्म का देश बन गया है। हालांकि उनके इस बयान पर भारत ने कहा था कि जो देश आतंक फैलाता हो वो इसी तरह धार्मिक उन्माद बढ़ाने जैसे बयान दे सकता है।