India Pakistan Trade: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त फैसलों में एक और कदम जोड़ दिया है। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले उन सभी सामान या माल को रोकना शुरू कर दिया है जो किसी भी तीसरे देश के जरिये हमारे देश में भेजे जाते हैं। ऐसे देशों में UAE भी शामिल है। माल को रोकने का काम राजस्व खुफिया निदेशालय The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की ओर से किया जा रहा है।
सरकार के मुताबिक, ऐसा शक है कि पाकिस्तान से आने वाले खजूर और ड्राई फ्रूट्स भारत में UAE के जरिए आ रहे हैं और इस मामले को वहां की सरकार के सामने उठाया भी गया है। सरकार के एक अफसर ने द इंडियन एक्सप्रेस को इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि लेबलिंग वेरिफिकेशन के जरिए इस बात का पता लगाया जाता है कि भारत आने वाला सामान मूल रूप से किस देश का है।
भारत के हवाई हमलों में Pakistan की एयरफोर्स को हुआ बड़ा नुकसान
बताना जरूरी होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित रखने, पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संबंधों में कटौती करने जैसे कई कदम उठाए हैं।
सामान पर पैनी नजर रख रहा भारत
सरकार के अफसर ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसमें ऐसे सामानों की खेप भी शामिल है जिन्हें 2 मई से पहले पाकिस्तान की ओर से भेजा गया था। उन्होंने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान का झंडा लगे एक जहाज को जांच अधिकारियों ने डॉक करने की अनुमति नहीं दी थी।
ऑपरेशन सिंदूर की INSIDE DETAILS बताने वाले ये 4 अफसर कौन हैं?
आयात पर पूरी तरह से लगा दी थी रोक
बताना बेहद जरूरी होगा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 2 मई को एक नोटिफिकेशन जारी किया था और इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से होने वाले किसी भी तरह के आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। इसके अलावा अटारी बॉर्डर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को भी 24 अप्रैल को बंद कर दिया था। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच 3886 करोड़ रुपए के व्यापार पर रोक लगने का अनुमान जताया गया था।
दोनों देशों के बीच व्यापार गिरा
इससे पहले 2019 के पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था और इससे इनके बीच होने वाला व्यापार भी काफी हद तक गिर गया था। पिछले 5 सालों में भारत-पाकिस्तान का हर साल होने वाला व्यापार सिर्फ दो बिलियन डॉलर तक सिमट गया है।
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के मुताबिक, भारत का लगभग 10 बिलियन डॉलर का सामान ट्रांस-शिपमेंट हब रूट के जरिए पाकिस्तान पहुंचता है। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक भी की थी।
यह भी पढ़ें- ‘पूरा देश, सेना उनके चरणों में नतमस्तक है…’, जगदीश देवड़ा के विवादास्पद बयान पर बवाल