DGCA ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी से श्रीनगर जा रहे ‘इंडिगो’ विमान के चालक दल के सदस्यों ने बुधवार को खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में प्रवेश का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।

घटना के बारे में विस्तृत बयान में DGCA ने कहा कि विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है तथा विमान का आगे का हिस्सा ‘‘नोज रेडोम’’ क्षतिग्रस्त हो गया है। DGCA विमान के खराब मौसम की चपेट में आने की घटना की जांच कर रहा है।

खराब मौसम होने पर इंडिगो फ्लाइट के चालक दल ने क्या किया?

बुधवार को इंडिगो के ‘ए321 नियो’ विमान की उड़ान संख्या ‘6ई 2142’ को पठानकोट के निकट ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा। DGCA ने बताया, “चालक दल के बयान के अनुसार उन्होंने मार्ग पर खराब मौसम के कारण वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण (आईएएफ) से बाईं ओर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) जाने का अनुरोध किया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं दी गई।”

चीख-पुकार, विमान भी क्षतिग्रस्त… खराब मौसम की वजह से श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

DGCA ने कहा, “बाद में चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए लाहौर से अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उसे भी अस्वीकार कर दिया गया।”

नियामक के अनुसार, चालक दल ने शुरू में वापस लौटने का प्रयास किया लेकिन जब वे तूफानी बादलों के करीब थे तो उन्होंने खराब मौसम में ही आगे बढ़ने का फैसला किया। बयान में कहा गया, “इसके बाद उन्हें ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा। चालक दल ने खराब मौसम से बचने के लिए श्रीनगर की दिशा में सबसे छोटे मार्ग से उसी दिशा में आगे बढ़ने का निर्णय किया।” (इनपुट – भाषा)

Delhi-Srinagar Flight: सामने दिखी मौत तो याद आए भगवान भोलेनाथ और अल्लाह, दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में कुछ इस तरह था मंजर