Rahim Yar Khan Airbase Strike: पाकिस्तान के साथ चले सैन्य टकराव के बीच भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान के 6 एयरबेस पर स्ट्राइक की है। इन एयर बेस में- रहीम यार खान, राफ़िकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर और जुनिया शामिल हैं। भारत ने ऐसा पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीमा पार से किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किया था।
अब इनमें से एक एयरबेस रहीम यार खान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रहीम यार खान एयरबेस के एकमात्र रनवे को पाकिस्तान ने एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। इस संबंध में Pakistan Civil Aviation Authority (PCAA) की ओर से Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया गया है। NOTAM 10 मई से 18 मई तक लागू रहेगा। NOTAM में कहा गया है कि यह रनवे फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
‘भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर की स्ट्राइक, रावलपिंडी तक सुनाई दी धमक…’
इससे इस बात का साफ पता चलता है कि भारत के द्वारा किए गए मिसाइल हमले में इस एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। रहीम यार खान एयरबेस में शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। यह एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब में है।
International Civil Aviation Organization (ICAO) के मुताबिक, NOTAM में ‘WIP’ का मतलब है कि काम चल रहा है। US Federal Aviation Administration (FAA) के अनुसार यह हवाई अड्डे की सतह पर चल रहे किसी काम को दिखाता है। चूंकि NOTAM में रनवे का ज़िक्र है, इसलिए इसका मतलब है कि रनवे पर काम चल रहा है।
‘पाकिस्तान वालों से पूछ लो ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत’
ऑपरेशन सिंदूर में की थी जोरदार एयरस्ट्राइक
एयरबेस पर हमले से पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी हालांकि जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और युद्ध के हालात बने तो 10 मई को दोनों ही देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया।
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में लॉन्च किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और भारत ने कहा था कि वह इस आतंकी हमले के दोषियों को सबक सिखाएगा।
यह भी पढ़ें- लंबी रात और अचानक बदलाव: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद हुईं 10 बातें
