Operation Sindoor: पाकिस्तानी सेना ने 6-7 मई, 2025 की रात को गोलीबारी की जिसमें सात आम नागरिकों की जान चली गई और 38 लोग घायल हो गए। भारतीय सेना इसका उचित तरीके से जवाब दे रही है। बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की हैं। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में नौ जगहों पर हमला किया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।

भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से की गई गोलाबारी भी शामिल है। पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने इसका उचित तरीके से जोरदार जवाब दिया। 

कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी की खबर

भारतीय सेना ने बताया है कि मेंढर में एक व्यक्ति की जबकि पुंछ में छह लोगों की जान गई है। बॉर्डर पर कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी की खबर है। स्थानीय रिपोर्टों से पता चला है कि पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट में सीमा पार से गोलीबारी जारी है, साथ ही राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण में भी गोलीबारी हो रही है।

LIVE: पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

याद दिलाना होगा कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कहा था कि वह इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर और मुदरीके में एयर स्ट्राइक की जो क्रमशः आतंकवादी गुटों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय हैं। 

LIVE: ‘धर्म पूछकर मारा था, अब कर्म भोगो’, IAF की एयर स्ट्राइक पर आया प्रियंका चतुर्वेदी का बयान

PoK के मुजफ्फराबाद से रिपोर्ट करते हुए  समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि PoK में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से ब्रॉडकास्टर ARY को बताया कि भारत ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है और पाकिस्तान भी इसका जवाब देगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि मुजफ्फराबाद के लोगों ने भी जेट विमानों की आवाजें सुनी हैं। 

भारत-पाकिस्तान सीमा के नज़दीक या वायुसेना के प्रमुख ठिकानों के आसपास के एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से या वहां के लिए कोई भी विमान उड़ान नहीं भरेगा। भारत का कहना है कि उसने पाकिस्तान और PoK में जिन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से चार पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके और पीओके के मुजफ्फराबाद और कोटली हैं।

Operation Sindoor: सेना ने पाकिस्तान को दी सजा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारत माता की जय

NSA अजीत डोभाल ने की अमेरिका से बात

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमलों के तुरंत बाद NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें भारत की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली इलाके में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।

बताना होगा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद करने जैसे कई कदम उठाए थे।