पहलगाम हमले में शामिल दो आतंकियों के घरों को शुक्रवार को सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। बिजबेहरा में लश्कर आतंकी आदिल हुसैन के घर को आईईडी से उड़ा दिया गया जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से गिरा दिया।
आसिफ शेख की बहन ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा, “मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है, मेरी दो बहनें भी हैं, परसों से मेरे घर वालों को ले जा रहे थे लेकिन मुझे पता नहीं था क्योंकि मैं ससुराल में थी। जब मैं यहां पहुंची तो मेरे घर में कोई भी नहीं था…मेरी मां और मेरी दो बहनों को पुलिस तीन दिन पहले ले गई थी।”
आसिफ शेख की बहन ने आगे कहा, “जब मैं अपने घर में थी तो सुरक्षा बलों के लोग आए और हमें घर से बाहर कर दिया…मैंने देखा कि एक आदमी ने हमारे घर के स्टोर में कुछ बम जैसा रखा…मैंने इसे खुद देखा था…उसने फौजी वर्दी पहनी थी।” आतंकी की बहन ने कहा कि उन्होंने बम फोड़ा और हमारा घर बर्बाद हो गया।
20 लाख का इनाम घोषित
इस बीच, अनंतनाग पुलिस ने हमले में शामिल आदिल हुसैन और दो पाकिस्तानी नागरिकों – अली भाई और हाशिम मूसा के बारे में जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है और तीनों आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं। पुलिस ने बताया कि मूसा और अली लगभग दो सालों से घाटी में सक्रिय हैं।
आतंकियों की संख्या 4-5 बताई जा रही है।
आदिल हुसैन गया था पाकिस्तान
आदिल हुसैन ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को बैसरन घाटी में हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। आदिल हुसैन 2018 में पंजाब में अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गया था और पिछले साल जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने से पहले उसने वहां आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ली थी।
हमलावरों ने मंगलवार को बैसरन घाटी में एक खूबसूरत मैदान में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हाल के सालों में कश्मीर में इसे सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के एयर स्पेस बंद करने के फैसले से क्या फ्लाइट्स का किराया बढ़ेगा?