पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली। उन्होंने आज अपने आवास पर सभी शीर्ष मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक के समापन के बाद चार कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक की।

अमेरिकी दोनों देशों के संपर्क में: अमेरिका कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और भारत और पाकिस्तान दोनों के संपर्क में है। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से आज या कल बात करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ब्रूस ने कहा कि अमेरिकी सरकार भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका न केवल विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत कर रहा है, बल्कि कई अन्य राजनयिक चैनलों के माध्यम से भी बात कर रहा है। ब्रूस ने आगे बताया कि सेक्रेटरी रुबियो ने दोनों देशों से स्थिति को और खराब होने से बचाने का आग्रह किया है और उम्मीद है कि वे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे।

पीएम ने सेना को दी खुली छूट: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार से जवाब की बढ़ती मांग के बीच पीएम मोदी सेना को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें सेना की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है और उन्होंने सेना द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण राजनीतिक समर्थन का वादा किया।

श्रीनगर में 12, बारामूला में 9… कश्मीर में ये 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन हुए बंद, सरकार ने जारी की लिस्ट

Live Updates

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

00:13 (IST) 1 May 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: भारत ने बंद किया एयरस्पेस

भारत ने अपना एयरस्पेस भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। भारत ने 23 मई तक सभी पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।

21:06 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पाक मंत्री क्यों डर गए?

पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि इस समय हमले का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है, अल्लाह करने युद्ध टल जाए। इस समय कई देश तनाव को कम करने में लगे हुए हैं।

21:05 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम पर बड़ी बैठक

पीएम आवास पर इस समय एक बड़ी बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना अध्यक्ष से मुलाकात हुई है, साथ में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं।

19:54 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम पर राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पहलगाम में जो भी कुछ हुआ है, उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता, जिन्होंने भी ये सबकुछ किया है, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

19:26 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: न्यायिक जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उस याचिका पर कल यानी कि गुरुवार को अहम सुनवाई भी होने जा रही है।

19:06 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: शाह की बड़ी बैठक

गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। यह बैठक सिंधु जल समझौते को लेकर होने वाली है, इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

18:58 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: एनआईए को लेकर बड़ी अपडेट

22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी से रवाना हुईं।

17:43 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: आरिफ मोहम्मद का बड़ा बयान

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "इस दुख को शब्दों में भी व्यक्त नहीं किया जा सकता है...लेकिन इस शहादत ने पूरे देश में एक नई चेतना पैदा की है। मुझे विश्वास है कि इस शहादत के नतीजे में ऐसी कार्रवाई होगी, जिससे आतंकवाद का सफाया होगा और फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा

17:42 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: शिखर धवन की दो टूक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कहा, "बहुत दुख हुआ। मेरे पास इसे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे पूरा यकीन है कि सरकार ने इसपर कार्रवाई की योजना बनाई होगी

17:41 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: शुभम की पत्नी की मांग

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए

17:40 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: भारत-पाक तनाव में चीन की भूमिका?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चीन अध्ययन के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली कहते हैं कि अगर आप इतिहास के पन्ने टटोलेंगे तो पता चलता है कि 1965 का भारत-पाक युद्ध रहा हो, 1971 रहा हो या फिर करगिल, चीन ने पाकिस्तान को सीधे कभी समर्थन नहीं दिया है, परोक्ष रूप से जरूर दोस्ती निभाई है। लेकिन हो सकता है कि 2025 में वो सीधे पाकिस्तान का समर्थन करे।

17:15 (IST) 30 Apr 2025
भारत - पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशंस के DG ने की बातचीत

भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशकों ने कल हॉटलाइन पर बातचीत की। इस बातचीत में पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी।

16:46 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: राहुल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाम को सात बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। उनकी तरफ से माना जा रहा है कि पहलगाम तनाव पर कुछ बड़ा कहा जा सकता है।

15:58 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: राजनाथ सिंह जाएंगे रूस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने रूस की ‘विक्टरी डे’ परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

15:52 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे।

15:19 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: श्रीनगर पुलिस ने जारी की वॉर्निंग

श्रीनगर पुलिस ने चेतावनी जारी की है, लोगों से इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन और अवामी एक्शन कमेटी से अलग रहने को कहा है। उन्होंने लाउडस्पीकर से घोषणाएं कीं और पोस्टर लगाए।

14:52 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पीएम मोदी रूस नहीं जाएंगे

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे।

14:37 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने छोड़ा देश

भारत द्वारा निष्कासित पाकिस्तानी सैन्य राजनयिक बुधवार को अपने कर्मचारियों के साथ भारत छोड़ गए।

14:28 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: देश की जनता सरकार के साथ - प्रशांत किशोर

पहलगाम अटैक पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "कुछ चीजें केंद्र सरकार का मामला है; देश की विदेश नीति, सुरक्षा, केंद्र सरकार का मामला है। देश की जनता, हर वर्ग के लोग, विपक्ष सरकार के साथ है। देश का हर नागरिक जो देश से प्यार करता है, इस घटना की निंदा करता है और सरकार के फैसले के साथ खड़ा रहेगा।"

14:16 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाना चाहिए - शरद पवार

एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर आतंकी हमलों को हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। यह हमारे देश पर हमला है और केंद्र सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"

14:00 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पीएम मोदी ने शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से की मीटिंग

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं।

13:48 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: साइप्रस उठाएगा मुद्दा

साइप्रस अगले महीने यूरोपीय परिषद की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाएगा, अधिकारियों ने बुधवार को कहा।

13:41 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पीएम मोदी की बैठक खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली। उन्होंने आज अपने आवास पर सभी शीर्ष मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक के समापन के बाद चार कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक की।

13:32 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: सीसीएस की मीटिंग हुई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की आज पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दूसरी बैठक हुई।

13:26 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने क्या बताया

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश के नागरिकों को वापस भेजने के भारत सरकार के आदेश के मद्देनजर अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में बताया।

13:16 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: कांग्रेस के नेता मानसिक तौर पर परेशान - बीजेपी नेता

पहलगाम अटैक पर लेकर कांग्रेस के कई नेताओं के बयानों पर भाजपा सांसद इरन्ना बी कडाडी ने कहा, 'कांग्रेस के ज्यादातर नेता मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं, क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतरीन काम कर रहे हैं। देश की एकता के लिए हमें पार्टी के एजेंडे से ऊपर उठकर बयान देने चाहिए।'

13:06 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: नेशनल एडवाइजर सिक्योरिटी बोर्ड का पुनर्गठन

सरकार ने नेशनल एडवाइजर सिक्योरिटी बोर्ड का पुनर्गठन किया है। पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व पश्चिमी वायु सेना कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं। सात सदस्यीय बोर्ड में बी वेंकटेश वर्मा सेवानिवृत्त आईएफएस हैं।

13:01 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: कैबिनेट मीटिंग खत्म

प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को छोड़कर सभी मंत्री बैठक से बाहर चले गए, जो अभी भी आवास के अंदर हैं।

12:48 (IST) 30 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पाकिस्तान ने बहुत बड़ा कुकर्म और पाप किया- बाबा रामदेव

पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, "पाकिस्तान ने बहुत बड़ा कुकर्म और पाप किया है, और भारत सरकार निश्चित रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्य की जीत होगी।"

12:25 (IST) 30 Apr 2025
PM Modi Meeting Live: पीएम मोदी की पूर्व सांसद ने की सराहना

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सशस्त्र बलों को जवाब देने की 'खुली छूट' दिए जाने पर पूर्व सांसद मजीद मेमन ने कहा, "प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को सतर्क रहने को कहा है, मैं प्रधानमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय बैठक बुलाने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को अपने निर्णय लेने की पूरी छूट देने की सराहना करता हूं।"