पहलगाम हमले को अब कुछ दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा तनावपूर्ण बनते जा रहे हैं। भारत सरकार साफ कर चुकी है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे में किसी बड़े हमले की सुगबुगाहट तेज है। बड़ी बात यह है कि पूरा विपक्ष मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ा है, हर कार्रवाई को अपना समर्थन दे रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान पर कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं। वहीं बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं, वे किस तरह के बयान दे रहे हैं।

इसके ऊपर अब तो कई मुल्कों का समर्थन भारत को मिला है। बात चाहे अमेरिका की हो, फ्रांस की हो, इजरायल की हो या फिर ब्रिटेन की, सभी ने एक सुर ने में इस हमले की आलोचना की है। तुलसी गबार्ड ने तो एक कदम आगे बढ़ इसे इस्लामिक आतंकी हमला करार दिया है। रूस ने भी दावा किया है कि भारत कोई बड़ा कदम उठाने वाला है। इस समय पाकिस्तान में भी डर का माहौल है, वहां पर नेताओं की बौखलाहट भी साफ देखने को मिल रही है। भारत की वॉटर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है।

कैसे हुआ था पहलगाम हमला?

अब जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर ही गोलीबारी कर दी थी, धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। उस कायराना हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। उस हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहा है। भारत सरकार ने भी ऐसी ही कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आतंकियों को कल्पना से भी ज्यादा सजा मिलेगी।

भारत सरकार के अब तक के पांच सबसे बड़े फैसले-

  1. सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
  2. अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
  3. पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
  4. पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
  5. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।
Live Updates

पहलगाम से जुड़ी हर खबर के लिए जनसत्ता के साथ बने रहें…

10:58 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: AIUDF नेता रफीकुल इस्लाम का बड़ा बयान

पहलगाम की घटना को लेकर AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम के बयान पर AIUDF नेता रफीकुल इस्लाम ने कहा, “पहलगाम की घटना की हम निंदा करते हैं। हम सरकार के साथ हैं। इस तरह की बरबर घटना को कभी समर्थन नहीं दिया जा सकता।

10:57 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: केरल में होगा रामचंद्रन का अंतिम संस्कार

पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए एन रामचंद्रन के पार्थिव शरीर को आज चंगमपुझा पार्क में सार्वजनिक दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके घर वापस लाया गया।

10:47 (IST) 25 Apr 2025
कश्मीर पहुंचे आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भी कुछ देर में श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।

10:44 (IST) 25 Apr 2025
खुला हुआ है करतारपुर कॉरिडोर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद होने के बावजूद पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खुला है। एक श्रद्धालु ने कहा, “जो हुआ वह वास्तव में गलत था…मैं करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने जा रहा हूं…उन्होंने  नफरत फैलाने के लिए हिंदू भाइयों को निशाना बनाया। एक बार जब आतंकवादी पकड़े जाएंगे, तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”

10:41 (IST) 25 Apr 2025
आतंकियों का घर उड़ाने पर क्या बोली शिवसेना?

शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा- आतंकवादियों के घर को उड़ाना एक मजबूत और सराहनीय कदम था। हालांकि, पीओके से संचालित होने वाले असली मास्टरमाइंड से निपटा जाना चाहिए। भारत के लिए पीओके दोबारा हासिल करने का यह सही समय है, सख्त सैन्य कार्रवाई जरूरी है, इसके बिना स्थायी शांति संभव नहीं है। पीओके आतंकी प्रशिक्षण का केंद्र बन गया है, और इसे नियंत्रण में लाया जाना चाहिए।”

10:14 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को दिया सुझाव

पहलगाम आतंकी हमले पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा- मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं। संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए। देश उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी तो आतंकवादी है, उसका कोई धर्म नहीं होता। देश की भावना को दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए। हमें अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में सत्ताधारी और विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें। अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे।

10:00 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: खड़गे का सरकार को आश्वासन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं… हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं…

09:59 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत क्या कदम उठाएगा

सेना के कुछ जानकार कह रहे हैं कि भारत के पास तीन विकल्प मौजूद हैं- वो पाकिस्तान का बंटवारा कर सकता है, टारगेट अटैक को अंजाम दे सकता है और हाफिज सईद के ठिकानों पर भी बमबारी कर सकता है।

09:59 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: मंत्री उत्तम का बड़ा संदेश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, “बहुत दुखद घटना है… हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं…मुझे लगता है कि जिन लोगों ने यह आतंकवादी हमला किया वे देश में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट करने, कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने लिए किया गया है।

09:56 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: अजित पवार का बड़ा बयान

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी जगह दिखाने के लिए बदला लिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पहले ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाएं कभी नहीं दोहराई जानी चाहिए, और मुझे विश्वास है कि हमारी भारतीय सेना इस जघन्य कृत्य के पीछे के लोगों को निर्णायक रूप से खत्म कर देगी।

09:41 (IST) 25 Apr 2025
पहलगाम आतंकी हमले ने देश को हिला दिया है- प्रताप चंद्र सारंगी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए प्रशांत सत्पथी के अंतिम संस्कार पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा- इस हमले ने पूरे देश को अंदर तक हिला दिया है। प्रशांत और पहलगाम में मारे गए सभी लोगों के परिवार आज बहुत दुख में जी रहे हैं। 

09:36 (IST) 25 Apr 2025
बांदीपोरा एनकाउंटर में दो सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि बांदीपोरा में चल रहे एनकांउटर में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

09:29 (IST) 25 Apr 2025
पुलवामा आतंकी हमला LIVE: बांदीपोरा में एनकाउंटर

भारतीय सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा के कोलनार अजस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। ये अभियान आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शुरु किया गया। सेना ने बताया कि आतंकियों को घेर लिया गया है। गोलीबारी जारी है।

09:28 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: विपक्ष ने किया सरकार का सपोर्ट

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सर्वलदीय बैठक के बाद सरकार को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। जोर देकर कहा गया है कि आतंकियों के खिलाफ जो एक्शन लिया जाएगा, विपक्ष पूरा साथ देगा।

09:23 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: अमेरिका ने की पाक की किरकिरी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाक पत्राकार को जवाब देते हुए कहा है कि हम इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने वाले हैं, हम किसी दूसरे मुद्दे पर आप से बात करने के लिए आएंगे। इस स्थिति पर तो कुछ नहीं बोलेंगे। राष्ट्रपति और सेकरेट्री ने पहले ही काफी कुछ कह दिया है, हमारा स्टैंड क्लियर है।

09:22 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: आतंकी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

पहलगाम हमले के आतंकी आदिल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन हुआ है। जम्मू-कश्मीर में उसके घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

09:21 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: पाक की फायरिंग

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एलओसी पर उसकी सेना ने गोलीबारी की है। लेकिन उस गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

09:20 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान की फायरिंग

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एलओसी पर उसकी सेना ने गोलीबारी की है। लेकिन उस गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

09:19 (IST) 25 Apr 2025
Pahalgam Terror Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर पुहंचेंगे आर्मी चीफ

आज आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं, उनकी तरफ से पहलगाम का दौरा भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि वे कई अहम बैठकों में हिस्सा भी लेंगे।