पहलगाम हमले को अब कुछ दिन बीत चुके हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा तनावपूर्ण बनते जा रहे हैं। भारत सरकार साफ कर चुकी है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे में किसी बड़े हमले की सुगबुगाहट तेज है। बड़ी बात यह है कि पूरा विपक्ष मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ा है, हर कार्रवाई को अपना समर्थन दे रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान पर कहा कि हम ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं। वहीं बिलावल भुट्टो-जरदारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं, वे किस तरह के बयान दे रहे हैं।
इसके ऊपर अब तो कई मुल्कों का समर्थन भारत को मिला है। बात चाहे अमेरिका की हो, फ्रांस की हो, इजरायल की हो या फिर ब्रिटेन की, सभी ने एक सुर ने में इस हमले की आलोचना की है। तुलसी गबार्ड ने तो एक कदम आगे बढ़ इसे इस्लामिक आतंकी हमला करार दिया है। रूस ने भी दावा किया है कि भारत कोई बड़ा कदम उठाने वाला है। इस समय पाकिस्तान में भी डर का माहौल है, वहां पर नेताओं की बौखलाहट भी साफ देखने को मिल रही है। भारत की वॉटर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है।
कैसे हुआ था पहलगाम हमला?
अब जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर ही गोलीबारी कर दी थी, धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। उस कायराना हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। उस हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहा है। भारत सरकार ने भी ऐसी ही कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आतंकियों को कल्पना से भी ज्यादा सजा मिलेगी।
भारत सरकार के अब तक के पांच सबसे बड़े फैसले-
- सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
- अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
- पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
- पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
- किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।
पहलगाम से जुड़ी हर खबर के लिए जनसत्ता के साथ बने रहें…
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सऊद के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई।”
पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए तमिलनाडु के 31 वर्षीय चिकित्सक डा ए परमेश्वरन को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया। उन्हें एम्स के ट्रोमा सेंटर के गहन चिकित्सा इकाई ( आईसीयू )में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। एम्स ने जारी बयान में यह जानकारी साझा की। एम्स के जारी बयान में डा रीमा दादा ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में डा ए परमेश्वरन को गोली लगी थी। उन्हें गर्दन और पेट में चोटें आईं थी ।तब अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कालेज में उनकी सर्जरी की गई। इस प्रक्रिया के बाद, उन्हें नई दिल्ली एम्स के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में हवाई एंहुलेंस के जरिए लाया गया । वर्तमान में, डा परमेश्वरन गहन चिकित्सा निगरानी में वेंटिलेटर पर आईसीयू में हैं। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने कहा, “हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में आपका समर्थन करते हैं।”
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। सवाल की फेहरिस्सुत में कांग्रेस ने पूछा कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई? • इंटेलिजेंस फेल कैसे हुआ? • आतंकी बॉर्डर के अंदर कैसे आए? • 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? • क्या गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे? • क्या PM मोदी इस चूक की जिम्मेदारी लेंगे?
जयशंकर ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बैसरन मैदान में हुए इस हमले में 28 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मियों की जान चली गई थी। हमले के जवाब में, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घाटी में स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा किया। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने सुरक्षा चिंताओं को दूर करने और दुखद घटना पर एकीकृत प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।
तीन भागे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा, सुरक्षा बलों ने बहुस्तरीय घेराबंदी को और मजबूत कर दिया है। अधिकारी उधमपुर जिले के जंगली इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, साथ ही किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के आस-पास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष बलों द्वारा डुडू-बसंतगढ़ में तलाशी अभियान जारी है। भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।”
न्यूज एजेंसी ANI ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तरी कमान मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उधमपुर पहुंच गए हैं। सेना प्रमुख को पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है।
सिंधु जल समझौते को लेकर गृह मंत्री की बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें जल शक्ति मंत्री और विदेश मंत्री के रहने की उम्मीद है।
दिल्ली बीजेपी की सासंद कमलजीत सहरावत ने कहा कि पहलगाम की घटना से हर भारतीय अभी भी दुखी है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हम सबकी भावनाओं को समझा। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि इस गलती की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी… हमें अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया है। हमने (भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों की) सूची मांगी है, उनकी पहचान की जा रही है और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक महाराष्ट्र में 48 घंटे से ज़्यादा न रुके… तय समय से ज़्यादा रुकने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं…मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है और मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।
उन्होंने कहा – कल हमने सरकार के साथ बैठक की और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, हम उसका समर्थन करेंगे। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने, भाई को भाई से लड़ाने का विचार है। और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों को हरा सकें जो करने की कोशिश कर रहे थे।
राहुल गांधी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना में घायल हुए लोगों से पहलगाम के अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सीएम से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि सभी दल सरकार के साथ हैं।
Jammu and Kashmir | Leader of Opposition and Congress MP Rahul Gandhi met the injured people and victim families of #PahalgamTerrroristAttack
— ANI (@ANI) April 25, 2025
(Source: Congress) pic.twitter.com/VlTMNUz6ui
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- पहलगाम की घटना कश्मीर में पर्यटन को खत्म करने की एक बड़ी साजिश है… यह नफरत की घटना है, जिस तरह हत्या से पहले धर्म पूछा गया… भारत के नागरिकों और सरकार ने आतंकवादियों के इरादों को धो डाला और देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट रहा… पाकिस्तान पानी से वंचित हो जाएगा और वहां संधि के निलंबन से उस पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है… देश एक आखिरी युद्ध लड़ने के लिए तैयार है… पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो चुका है… पाकिस्तान डरा हुआ है और डर से कांप रहा है… उसे करारा जवाब मिला है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- कल पीएम मोदी ने कहा था कि हम आतंकवादियों को जहां कहीं भी छिपे हों, वहां से ढूंढ निकालेंगे… कल कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला… वे कैंडल मार्च निकालते हैं, लेकिन असल में वे आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा… कल सर्वदलीय बैठक हुई। उन्होंने कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन जांच होनी चाहिए, सुरक्षा क्यों नहीं थी?
राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा- मैं मौजूदा सरकार और संसद से अपील करता हूं कि ‘काफिर’ शब्द का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्हें सार्वजनिक तौर पर किसी को अपमानित करने या किसी के प्रति नफरत फैलाने के लिए इस शब्द के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देनी चाहिए और इसे दंडनीय अपराध बनाना चाहिए… यह वही शब्द है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने किया था, जिसकी वजह से इस्लामी आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुन कर मार डाला।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा आतंकी समूहों को समर्थन देने की बात स्वीकार करने पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा- पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की जननी है। दुनिया में अधिकांश आतंकवादी पाकिस्तान से हैं और वहीं प्रशिक्षित होते हैं… अब जब उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है, तो बेहतर होगा कि वे अपना तरीका बदल लें… इस समय भारत का रुख सही है। सभी 140 करोड़ भारतीय एक साथ हैं… आतंकवादियों को फांसी पर लटका देना चाहिए।
BSF के महानिदेशक दलजीत चौधरी ने आज केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से उनके नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में मुलाकात की। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बुधवार को किसानों की सुरक्षा करते हुए पंजाब के फिरोजपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जाने के बाद बीएसएफ के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है।
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने हैदराबाद में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की है। बड़ी बात यह है कि उस समय दूसरे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी को पाकिस्तान के खिलाफ सबूत मिले हैं, यानी कि इस बात की पुष्टि हो रही है कि पहलगाम हमले में पूरी तरह पड़ोसी मुल्क का हाथ था।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है, उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि सभी पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर बाहर निकाला जाए, उनके वीजा रद्द हों।
तमिलनाडु में राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पहलगाम हमला इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिसका मानवता को एकजुट होकर सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है, इसे अन्य हितों के नीचे नहीं रखा जा सकता।
पुलवामा और अनंतनाग में कथित तौर पर दो आतंकवादियों के घर नष्ट किए जाने पर ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) इंद्रजीत सिंह चुघ ने कहा – ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में TRF के लिए काम कर रहे थे, जो लश्कर-ए-तैयबा के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करता है। ऐसा संदेह है कि ये दोनों पहलगाम हमले में शामिल थे और हमारे पर्यटकों को मार डाला… जब जम्मू-कश्मीर पुलिस उनके घरों में गई, तो उन्हें एक घर में विस्फोटक उपकरण लगे मिले… जब पुलिस दूसरे घर में गई, तो उन्होंने आतंकवादियों के घर पर गोलीबारी और ग्रेनेड फेंके जाने को देखा। इससे यह पुष्टि हुई कि TRF के लोगों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी… लेटेस्ट ट्रेंड यह है कि आतंकवादी अपने घरों में या यहां तक कि शवों के नीचे IED रखते हैं, ताकि जब पुलिस शव की जांच करने जाए, तो डिवाइस अपने आप फट जाए
सेना इस समय एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पहलगाम हमले के आतंकियों के खिलाफ पूरी सख्ती दिखाई जा रही है। अगर एक आतंकी के घर पर बुलडोजर चला है तो वहीं अब त्राल में दूसरे आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया गया है।
अटारी सीमा के जरिए पाकिस्तान जा रही एक महिला ने कहा – हमें 48 घंटे के अंदर चले जाने को कहा गया है। यह कैसे संभव है?…अटारी जोधपुर से 900 किलोमीटर दूर है। हमें बसें नहीं मिल रही थीं। मेरे पति को टिकट के लिए 1 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा…हमें आज किसी भी तरह अपने पति और बच्चों के पास पहुंचना है। मेरा पासपोर्ट भारतीय है, लेकिन मैं आधी पाकिस्तानी हूं। जो हुआ गलत हुआ, लेकिन इसमें आम लोगों का क्या दोष है? वे मेरे चचेरे भाई नहीं हैं। मेरे लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही महत्वपूर्ण हैं…अल्लाह उन्हें उनके किए की सजा देगा। सीमा पार शादी करने वाली महिलाओं के लिए कुछ विकल्प खुले रहने चाहिए। मैं अनुरोध करती हूं कि दोनों सरकारें आम लोगों को परेशान न करें।
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी को सुरक्षा एजेंसियों ने हमले को लेकर जरूरी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उनके साथ इंटेलिजेंस के इपुट शेयर किए गए हैं। इन्हीं के आधार पर अब आगे की रणनीति बननी है।
पहलगाम आतंकी हमले पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, “….ये घटना बहुत दुखद है और पीएम मोदी और हमारी सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है, पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इसके पीछे उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम में कहा – पहलगाम में जो हुआ वह अमानवीय तत्वों द्वारा किया गया कायराना, जघन्य हमला था, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन अमानवीय लोगों ने हमारे देश की आत्मा पर प्रहार करने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि जब इस आत्मा को चुनौती दी जाती है तो भारत और भी तेजी से और ऊंचा उठता है। प्रधानमंत्री ने कल अपने बयान में कहा कि हम किसी भी हद तक जाएंगे, हम ऊपर-नीचे खोज करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम ऐसे तत्वों को खत्म कर दें जो हमारे देशवासियों की जान लेने की कोशिश भी करते हैं।
बांदीपोरा में लश्कर आतंकी को सेना ने मौत के घाट उतार दिया है। असल में एक बांदीपुरा में इस समय एक एनकाउंटर जारी है, कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर इस समय सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कई जगह एनकाउंटर हो रहे हैं, कई जगह आतंकियों को घेरा जा रहा है। आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी भी घाटी पहुंच चुके हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। वे थोड़ी देर में श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे।
