Jammu and kashmir Tourism: पर्यटन जम्मू-कश्मीर की इकनॉमी की रीढ़ है। इस राज्य के लाखों परिवारों के घर का चूल्हा पर्यटन से होने वाली आमदनी से जलता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटन के कारोबार पर जबरदस्त मार पड़ी है।

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के पॉपुलर हिल रिसॉर्ट वीरान नजर आ रहे हैं। पटनीटॉप, नत्थाटॉप और सनासर में पर्यटन के कारोबार को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। जम्मू-कश्मीर में लोग पर्यटकों के होटल में ठहरने, घूमने, यहां-वहां आने जाने, शॉपिंग करने जैसे कई कामों के जरिये टूरिज्म सीजन में अच्छी कमाई करते हैं। 

इस इलाके में होटल चलाने वाले मैनेजर राजेश कुमार के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद होटलों में मौजूद सभी मेहमान तुरंत अपने घर लौट गए और उन्हें मिली सारी बुकिंग कैंसिल हो गईं।

कश्मीर में हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच आतंकवादियों ने एक शख्स को घर में घुसकर मारी गोलियां, मौत

राजेश कुमार कहते हैं कि पटनीटॉप जम्मू का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है और वह लोगों से अपील करते हैं कि यहां पर सुरक्षा की चिंता जैसा कुछ भी नहीं है। वह कहते हैं कि इस घटना के बाद से डेढ़ सौ कमरों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है।

इस वक्त पीक पर होता है पर्यटन

बताना होगा कि कश्मीर में अप्रैल, मई-जून का वक्त पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम होता है। इस दौरान स्कूलों में छुट्टियां होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां आते हैं। साथ ही उत्तर भारत में पड़ने वाली कड़ाके की गर्मी से बचने के लिए भी लोग कश्मीर का रुख करते हैं।

क्या दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान के 5000 लोग? IB की लिस्ट से सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

पर्यटन कारोबार से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले सभी लोग अब खाली बैठे नजर आ रहे हैं और आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित हैं हालांकि ऐसे लोगों को सेना और पुलिस पर बहुत भरोसा है।

पटनीटॉप में नहीं हुई आतंकी घटना

होटल मालिकों ने लोगों से अपील की है कि पटनीटॉप में सेना की यूनिट और पुलिस चौकी भी है, ऐसे में उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। वे कहते हैं कि यह इलाका हमेशा से सुरक्षित जगह रहा है और बीते जमाने में भी यहां कभी भी आतंकी घटना नहीं हुई है। होटल के मैनेजर जगदेव सिंह ने ANI को बताया, “आतंकी हमले के बाद हमारा काम बिल्कुल बंद हो गया है। पूरा इलाका वीरान नजर आ रहा है। सभी होटलों की लगभग 90% बुकिंग कैंसिल हो गई है, होटल के कमरे खाली पड़े हैं और सभी कर्मचारी बेकार बैठे हैं।”

टैक्सी यूनियन के नेता सुखदेव सिंह ने ANI को बताया कि पटनीटॉप में आए सभी पर्यटक इस आतंकी घटना के बाद भाग गए हैं, सारे होटल खाली हो चुके हैं और हमारे लिए अपने ड्राइवर्स को टाइम पर किश्तें दे पाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि तीन से चार दिन से हमारी गाड़ियां नहीं चली हैं। सुखदेव सिंह बताते हैं कि पटनीटॉप टूरिस्ट के लिए बहुत सुरक्षित इलाका है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले को “सरकार की साजिश” बताने वाले AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम कौन हैं?