Pahalgam Vidhan Sabha Election Result 2024: जम्मू और कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों में से एक पहलगाम में 18 सितंबर को पहले ही फेज में वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग ने इस सीट पर आज नतीजे जारी कर दिए। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने दर्ज की जीत

निर्वाचन आयोग ने पहलगाम विधानसभा सीट पर चुनावों के परिणाम का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी ने 13756 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 26210 वोट मिले हैं। अल्ताफ अहमद वानी ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार रफी अहमद मीर को हराया है। वहीं, पीडीपी के उम्मीदवार 8051 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर तीन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।

अल्ताफ अहमद वानी बने हुए हैं आगे

पहलगाम विधानसभा सीट पर 13 राउंड की काउंटिंग जारी है। इस सीट पर लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी बढ़त लिए हुए हैं। वहीं, 12347 वोटों के साथ जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के रफीक अहमद मीर दूसरे स्थान पर हैं।

पहलगाम में 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद कौन आगे?

पहलगाम विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग हो रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,  नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी (ALTAF AHMAD WANI) लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 13419 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर पीडीपी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पीडीपी के कैंडिडेट को अब तक सिर्फ 4225 वोट मिले हैं। मालूम हो कि इस सीट पर कुल 13 राउंड की काउंटिंग होनी है।

पहलगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी आगे

पहलगाम विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग चल रही है। अल्ताफ अहमद वानी को सुबह 10:12 बजे तक 5668 वोट मिले हैं, जबकि पीडीपी के शब्बीर अहमद सिद्दीकी को सिर्फ 1959 वोट मिले हैं।

इस बार के चुनाव में पहलगाम विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अल्ताफ अहमद वानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से मोहम्मद रफीक वानी को चुनावी दंगल में उतारा है। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से शब्बीर अहमद सिद्दीकी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव से पहले गठबंधन किया और इस वजह से यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में आई है।

2014 के चुनाव नतीजे

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने अल्ताफ अहमद वानी को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं अपनी पार्टी ने रफी अहमद मीर को प्रत्याशी के तौर पर चुनावी दंगल में उतारा था। यहां पर अल्ताफ वानी ने जीत दर्ज की थी। अल्ताफ अहमद वानी को 25,232 वोट मिले थे, जबकि रफी अहमद मीर को 24,328 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। वहीं अब अगर बात साल 2008 के विधानसभा चुनाव की करें तो इस चुनाव में रफी अहमद मीर को 24,316 वोट मिले थे, जबकि वानी को 13,394 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते/हारे
नेशनल कांफ्रेंस अहमद वानी 25,232जीते
अपनी पार्टी रफी अहमद मीर 24,328 हारे

पहलगाम विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

पहलगाम सीट के सियासी इतिहास की बात करें तो यह सीट जबसे अस्तित्व में आई है तब से अब तक यहां 10 बार इलेक्शन हुए हैं। इनमें पांच बार नेशनल कॉन्फ्रेंस, तीन बार महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और दो बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। यहां पर सबसे पहले साल 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ था। कांग्रेस पार्टी मोहनलाल फोटेदार ने जीत हासिल की थी।

1972 का चुनाव भी मोहनलाल ने ही जीता। 1977 से 1996 तक इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना कब्जा जमाए रखा। 1977 में प्यारे लाल हांडू और 1983 में भी इन्होंने ही सीट पर जीत दर्ज की थी। 1987 में रफी अहमद मीर ने सीट पर कब्जा जमाया। वहीं 1996 में भी एनसी के ही उम्मीदवार कबीर भट ने जीत दर्ज की। साल 2002 में महबूबा मुफ्ती ने जीत हासिल की थी।