Pahalgam News: पहलगाम हमले के बीच भारत सरकार अब सख्ती दिखा रही है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद अहमद को भारत ने समन किया है। 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने का फरमान भी जारी हो चुका है। बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त (CDA) को समन कर एक PNG भी सौंपा है। इसके अलावा एयर, नेवल और डिफ़ेंस एडवाइज़र को भी एक नोट दिया गया है। उस नोट में साफ लिखा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। सात दिनों के अंदर में उन्हें भारत छोड़ना होगा।

भारत ने पाकिस्तान को क्या आदेश दिया?

अब भारत से तो पाक अधिकारियों की विदाई होगी ही, पाकिस्तान से भी भारत के रक्षा सलाहकारों को अब वापस बुलाया जाएगा। पांच सहोयगी स्टाफ लौटने वाले हैं। अब इस एक्शन के बीच चर्चा पीएनजी शब्द की काफी हो रीह है, इसे एक औपचारिक राजनयिक नोट भी कहा जा सकता है। जब भी किसी देश के प्रति दूसरे देश को अपनी चिंताएं व्यक्त करनी होती है, उस स्थिति में इस पीएनजी नोट का इस्तेमाल होता है। भारत पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे नोट जारी कर चुका है।

पहलगाम हमले की LIVE UPDATES

कैसे हुआ था पहलगाम हमला?

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार दोपहर पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, उसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। टीआएफ ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद ही भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए कई फैसले लिए हैं। पांच बड़े फैसले कुछ इस प्रकार हैं-

सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।

अभी के लिए पाकिस्तान खुद को इस हमले से पूरी तरह दूर कर रहा है, उसका साफ कहना है कि ऐसे किसी भी हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। लेकिन जांच एजेंसियों के पास अब तमाम ऐसे सबूत मौजूद हैं जिससे पाक कनेक्शन स्पष्ट रूप से साबित होता है। इशारों में ही सही, भारत सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ ही बड़े एक्शन की बात कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की तुलना में भारत कितना ताकतवर