Pahalgam Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के साथ टकराव के बीच पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते अनुमान है कि एयर इंडिया को 600 मिलियन डॉलर तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है। कंपनी ने इसको लेकर सरकार को पत्र लिखा है और नुकसान की भरपाई के लिए सब्सिडी की मांग की है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस पत्र में कहा गया है कि लागत अगले साल तक बढ़ सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र उसके लिए बंद रहेगा। ऐसे में लंबी उड़ानों को री-रूट करने के वजह से ईंधन का खर्च बढ़ सकता है। साथ ही एयरलाइन ने चेतावनी दी है कि लंबी टाइमिंग्स का असर अब यात्रियों पर भी पड़ सकता है।

आज की बडी़ खबरें

एयर इंडिया ने मांगी सरकार से सब्सिडी

रॉयटर्स के मुताबिक एयर इंडिया को प्रतिबंध के प्रत्येक वर्ष के लिए 591 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। इसका अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रॉयटर्स ने विमानन मंत्रालय को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि इसलिए एयर इंडिया ने सरकार से आनुपातिक सब्सिडी मांगी है।

पहलगाम हमले के बीच ईरान के विदेश मंत्री अगले सप्ताह आ सकते हैं भारत, कितना अहम है दौरा?

एयर इंडिया ने कहा कि है िक प्रभावित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए सब्सिडी एक अच्छा, सत्यापन योग्य और उचित विकल्प है। स्थिति में सुधार होने पर सब्सिडी हटाई जा सकती है। हालांकि इस मामले में अभी एयर इंडिया सरकार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

अन्य कंपनियों को भी हो रहा है नुकसान

बता दें कि केवल एयर इंडिया ही नहीं है बल्कि इंडिगो ने भी अपनी फ्लाइट्स प्रभावित होने की शिकायत की है। उदाहरण के लिए गुरुवार को उसकी नई दिल्ली-बाकू (अजरबैजान) की फ्लाइट में 5 घंटे और 43 मिनट लगे, जो सामान्य से 38 मिनट अधिक हैं।

हालांकि, एयर इंडिया पर इसका प्रभाव अधिक होने की संभावना है क्योंकि यह अधिक संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है जो आमतौर पर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान से होकर गुजरती हैं।