पद्म सम्मान से सम्मानित जर्मन महिला को वीजा नहीं देने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को रिपोर्ट तलब की है। 61 साल की फ्रेडरिके ईरीना बर्निंग को गो सेवा और पशु संरक्षण के लिए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें इसी वर्ष (2019) पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। गो सेवा में जर्मन महिला ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी। लोगों की नाराजगी को देखते हुए विदेश मंत्रालय अब हरकत में आया है और अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
जर्मन महिला को वीजा देने से इनकार करने पर ट्वीटर पर हंगामा मच गया। लोग जर्मन महिला बर्निंग के पक्ष में लामबंद होने लगे और विदेश मंत्रालय को टैग करके ट्वीट करने लगे। लोगों ने इस प्रकरण पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। ट्वीटर पर हलचल देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया स्वरूप तुरंत ट्वीट करते हुए बताया कि मामले में संबंधित विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट तलब कर दी गई है।
सुषमा स्वराज ने इस बात को उजागर करने और जर्मन महिला का पक्ष रखने के लिए लोग ट्विटर पर लोगों का आभार भी जताया है। उन्होंने कहा, “मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। मैंने रिपोर्ट के लिए बोल दिया है।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय द्वारा वीजा नहीं देने पर बर्निंग ने अपना पद्म श्री अवॉर्ड वापस करने की धमकी दे डाली थी। उनका वीजा की मियाद इसी वर्ष 25 जून को खत्म होने जा रही है। उन्होंने अपने वीजा के एक्सटेंशन के लिए आवेदन भेजा था। जिसे खारिज कर दिया गया। बर्निंग पिछले दो दशकों से मथुरा में बेसहारा और बीमार गायों की सेवा करती हैं।