ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और इंशाअल्लाह कयामत तक ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी। उन्होंने कहा कि जब 20-21 साल का था तो बाबरी मस्जिद को हमसे छीन लिया गया, लेकिन अब फिर से 20-21 साल की उम्र के बच्चों के सामने ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं खोएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भी इस बात का निश्चय करें कि किसी मस्जिद को कभी खोएंगे नहीं। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब इन सबकी कयामत आने वाली है, ये खुद उसको आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे से पहले ये उसका विरोध कर रहे थे और बाधा ड़ाल रहे थे अब सब सच सामने आ गया तो ये हारे हुए कयामत की तरफ मुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी इस तरह की बात कर रहे हैं, उसका क्या लाभ है।
उन्होंने कहा कि ओवैसी सांसद हैं और वे खुद को वकील बताते हैं फिर भी वे इस तरह मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जब सच सामने आ गया है तो ओवैसी जैसे नेताओं के मुंह पर कालिख पुत गई है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि वे हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे थे। इसके बजाय वे मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, मस्जिद में शिवलिंग के दावे को लेकर ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बुद्धि पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी मस्जिद में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि इस बात से मेरी तरह देश का हर शिव भक्त खुश है। सदियों से नंदी बाबा की प्रतीक्षा थी कि कब भोलेनाथ मिलेंगे और मैं उनके दर्शन करूं। अब कोर्ट कमिश्नर के माध्यम से सर्वे हुआ और उसमें शिवलिंग मिलने के बाद सब स्पष्टता हो गई है। इससे मैं बहुत खुश हूं और इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग होने का दावा अब हकीकत में बदल गया है। कोर्ट के आदेश के बाद चल रहे सर्वे के तीसरे दिन शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि कुएं के अंदर सर्वे के दौरान शिवलिंग मिला है। इसके बाद कोर्ट ने उस जगह को सील कर संरक्षित करने का दावा किया है।