दिल्ली के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। सभी 11 जिलों में से सबसे अधिक उत्तर, दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम जिलों को कोरोना संक्रमण ने अपना शिकार बनाया है।
कोरोना के लगातार बढ़ते की वजह से ही सरकार को इन तीन जिलों में ही सबसे अधिक सील क्षेत्र बनाने पड़े हैं। इस समय दक्षिण जिले में 30, दक्षिण पश्चिम जिले में 31 और उत्तर जिले में 33 सील क्षेत्र हैं। इस समय दिल्ली भर में 232 सील क्षेत्र हैं। इनमें 186 सील क्षेत्र ऐसे हैं जहां मरीज सक्रिय हैं। दिल्ली में कोरोना काल में अबतक 265 जगहों को सील किया जा चुका है। नियम के मुताबिक, जिस इलाके में तीन से अधिक मामले मिलते है तो उसे सरकारी एजंसियां सील कर देती हैं। अब तक 42 को सील क्षेत्रों को मुक्त किया जा चुका है।
कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मरीज जहांगीर पुरी इलाके से सामने आए थे। जो भी इलाके इस समय सील क्षेत्र हैं। वे भी घनी आबादी वाले इलाकों में शामिल हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि ये सभी जिले घनी आबादी वाले हंै। इन जगहों में हल्के लक्षण वाले मरीजों की उपस्थिति भारी पड़ी है। एक झुग्गी कॉलोनी में 4-5 लोग रहते हैं। उन्हें अस्पताल व एकांतवास में स्थान नहीं होने से घरों में रहना पड़ा। इससे इन कॉलोनी में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं।
इन इलाकों में अधिक मरीज
जहांगीर पुरी, लाल बाग आजादपुर, जेजे कैंप बादली, स्वरूप नगर, नरेला, आदर्श नगर, बख्तावर पुर, रोहिणी, मुखर्जी नगर, हौजरानी, मालवीय नगर, दक्षिण पुरी, ग्रेटर कैलाश, लाडो सराय, महरौली, संगम विहार, आया नगर, पीलम कॉलोनी, कांगनहेड़ी, महावीर एन्क्लेव, बिजवासन, सादनगर आदि।