ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्थिति को सामान्य करने में लगे हैं और जिनके परिवार के सदस्य खो गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द उनके परिवारजन तक पहुंचाने के लिए रेलवे काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी उनका दायित्व खत्म नहीं हुआ है। यह सब कहते हुए अश्विनी वैष्णव रो पड़े।

पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए रेल मंत्री

रविवार (4 जून, 2023) को देर रात पत्रकारों से हादसे के बाद की स्थिति पर बात करते हुए रेल मंत्री भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “अब तक तीन गाड़ियां जा चुकी हैं और रात के लिए कुल करीब-करीब 7 गाड़ियां प्लांट की गई हैं और एकदम नॉर्मलाइजेशन की तरफ ले जाना है और बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं उनके परिवारजन जल्द से जल्द उनके पास पहुंचें, ये हमारा दायित्व है। हमारा दायित्व अभी तक खत्म नहीं हुआ है।”

दुर्घटना के 51 घंटे बाद उसी रूट पर रवाना की गई पहली ट्रेन

बालासोर में जिस जगह यह हादसा हुआ था वहीं से कल भीषण दुर्घटना के 51 घंटे बाद 10 बजकर 40 मिनट पर पहली ट्रेन रवाना की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान, उनके साथ रेलवे अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। यह मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से राउरकेला इस्पात संयंत्र के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन को उसी पटरी पर रवाना किया गया था, जिस पर शुक्रवार को यह भीषण हादसा हुआ था।

ट्रेन को रवाना करने के बाद अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, “क्षतिग्रस्त डाउन लाइन पूरी तरह ठीक हो गई है। खंड से पहली ट्रेन रवाना हुई।” शुक्रवार को शाम को करीब 7 बजे बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस डीरेल हो गई और मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हुई है।