Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जब पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 भारतीयों की हत्या कर दी तभी से पूरे देश में दुश्मन देश के खिलाफ भारी गुस्सा है। भारत ने आज पाकिस्तान और पीओके में जवाबी कार्रवाई करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस मामले पर अब लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (Retd.) ने कहा कि उस दिन जिन बहनों ने अपना सिंदूर खोया था, प्रधानमंत्री मोदी, हमारी सेना और भारत सरकार ने उसका बदला ले लिया है। पाकिस्तान ने उस सिंदूर की कीमत चुकाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिलाओं ने भी एक तरह का प्रतीक दिया है कि हमारी महिलाएं आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (Retd.) ने कहा, ‘इंटरनेशनल रिलेशन में सार्वजनिक रूप से दिए जा रहे बयान और दरवाजे के पीछे दिए जा रहे आश्वासन, दो अलग-अलग बातें हैं। अगर आप हमारी सेना को कहीं भी हमला करने के लिए कहेंगे, तो वे आज रात ही ऐसा कर देंगे, क्योंकि हमारे पास सभी डेटा और मजबूत सिस्टम है। सभी कूटनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक कार्रवाई की जा रही है और सभी के बीच तालमेल लाने के लिए कोऑर्डिनेट किया जा रहा है। फिर विदेश मंत्रालय कहता है कि हमने सभी देशों से संवाद किया है और कुछ को छोड़कर, उनमें से ज्यादातर हमारे साथ हैं। उसके बाद ही सेना कार्रवाई करती है।’
हमारी सेना कहीं पर भी घुस सकती है – रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (Retd.) ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे सेना को पूरी छूट देंगे और जिस तरह से सेना ने कोऑर्डिनेट किया है। बहावलपुर से मुजफ्फराबाद कोटली तक पूरे समय में नौ जगहों को निशाना बनाया और वह भी इतनी सटीकता से कि कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ। हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वे अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कहीं भी घुस सकती है। यह युद्ध की कार्रवाई नहीं है। गेंद अब पाकिस्तान के हाथ में है और अगर वह अब कुछ करता है, तो भारत को इसे युद्ध की कार्रवाई के रूप में लेने और फिर उसी के अनुसार जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार होगा।’
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?
भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
इंडियन आर्मी ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 25 मिनट तक ताबड़तोड़ हमले कर 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर आतंकवादियों के नेटवर्क की कमर तोड़ दी। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बड़ी जानकारी दी।