उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के सामने अपने मसल्स दिखाते नजर आते हैं। बीते हफ्ते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। एक्टर से राजनेता बने रवि किशन पर आरोप लगा कि उन्होंने ‘भारत के लौह पुरुष’ का अपमान किया।

दरअसल, यह तस्वीर देश के पहले गृह मंत्री की जयंती पर गोरखपुर में आयोजित रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम के दौरान खींची गई थी। विपक्ष ने बीजेपी सांसद को आड़े हाथों लिया था और आरोप लगाया था कि रवि किशन ने एक गंभीर कार्यक्रम का मजाक बनाकर रख दिया। हालांकि, रवि किशन ने पूरे मामले को नया मोड़ देते हुए विपक्ष के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया।

रवि किशन ने कहा कि जिस वक्त तस्वीर खींची गई, वह ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। रवि किशन के मुताबिक, विपक्षी पार्टियों को इस नारे से समस्या है, इसलिए उन्होंने तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सांसद ने कहा कि भारत माता की जय का नारा लगाने से कांग्रेसी नेताओं को दिक्कत है, वे यह बर्दाश्त नहीं कर पाते।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम गोरखपुर विश्वविद्यालय से लेकर गोलघर काली मंदिर तक आयोजित हुआ था। इसके बाद पटेल की मूर्ति पर मालाएं चढ़ाई गईं। फिर रवि सांसद भी मूर्ति के चबूतरे पर चढ़े और माला पहनाने के बाद भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। रवि किशन ने कहा कि उनकी तस्वीर को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। वह तो बस जोश में थे इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नारे लगा रहे थे। उधर, सोशल मीडिया पर भी इस तस्वीर को लेकर रवि किशन की खासी खिंचाई हुई। कुछ टि्वटर यूजर्स ने बीजेपी सांसद की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी।