India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। इसी बीच इंडियन एयर फोर्स ने सीजफायर के बाद में एक बड़ी जानकारी दी है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और ऑपरेशन नेशनल इंट्रस्ट के हिसाब से सोच-समझकर चलाया गया। एयर फोर्स ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। ऑपरेशन नेशनल इंट्रस्ट के हिसाब से सोच-समझकर चलाया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस पर आगे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF ने अटकलों ओर अनवेरिफाइड इन्फॉर्मेशन शेयर करने से बचने की अपील की है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर
नियंत्रण रेखा पर चार दिनों तक सटीक मिसाइल हमलों, ड्रोन घुसपैठ और तोपखाने की लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई की शाम से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमत हुए। इसके कुछ घंटों बाद श्रीनगर और गुजरात के कुछ हिस्सों सहित जम्मू और कश्मीर की तमाम जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और उन्हें रोक दिया गया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। साथ ही कहा कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सीजफायर के बाद अब कश्मीर मुद्दे की बात करने लगे डोनाल्ड ट्रंप
पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के राजीव घई को किया फोन
10 मई की दोपहर तक जब भारत द्वारा पाकिस्तान की कई आक्रामक हरकतों को नाकाम कर दिया गया, तब पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को सीधे फोन किया। कॉल का समय करीब 3.30 बजे का था। बाद में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की। भारत प्रोटोकॉल के बाहर पाकिस्तान के साथ किसी भी औपचारिक कूटनीतिक या सैन्य वार्ता में शामिल न होने के अपने रुख पर कायम है। इसका मतलब यह है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद, नई दिल्ली मध्यस्थता में शामिल नहीं हुआ। भारत ने पुष्टि की कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए उसके फैसले में सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित करना भी शामिल है। PAK सेना की गोलीबारी में शहीद हुए सूबेदार मेजर