Army strikes in Pakistan: भारत के द्वारा पाकिस्तान के कई एयरबेस पर किए गए हमले में उसे जबरदस्त नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, भारत की ओर से किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स के बुनियादी ढांचे को 20% तक का नुकसान हुआ है और उसके कई लड़ाकू विमान तबाह हो गए। भारतीय हमलों में पाकिस्तान के 50 लोगों की मौत भी हुई है और इसमें पाकिस्तान एयरफोर्स के चार एयरमैन भी शामिल हैं।

भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में चल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत के सैन्य ठिकानों और अहम शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान के एयरबेस पर हमले किए थे।

जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मौलाना मसूद अजहर 1994 में आया था सहारनपुर के देवबंद

भारत ने चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, चकवाल में मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियां, सरगोधा, स्कर्दू, भोलारी और जैकोबाबाद के सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया। यहां पाकिस्तान की एयरफोर्स के एफ-16 और जे-17 लड़ाकू विमान तैनात थे।

इसकी कुछ सेटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस को हुए नुकसान को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के एयरफोर्स के हवाई ठिकानों पर किए गए हमलों की तस्वीर भी जारी की जा चुकी है। भारत की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के हमलों की तस्वीर भी जारी की गई थी जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही रोक कर खत्म कर दिया था।

कई राज्यों में निकाली गई तिरंगा यात्रा; लखनऊ में योगी बोले- सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

रहीम यार खान एयरबेस का रनवे बंद

कुछ दिन पहले ही एयरबेस रहीम यार खान को लेकर बड़ी जानकारी यह सामने आई थी कि रहीम यार खान एयरबेस के एकमात्र रनवे को पाकिस्तान ने एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। इस संबंध में Pakistan Civil Aviation Authority (PCAA) की ओर से Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया गया था।

NOTAM में कहा गया है कि यह रनवे फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए उपलब्ध नहीं होगा। रहीम यार खान एयरबेस में शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। यह एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब में है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा और युद्ध के हालात बने थे तो 10 मई को दोनों ही देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया था।

Operation Sindoor को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर UP पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई