भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। भारत की सैन्य कार्रवाई पर डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफ्रिंग में डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके आकाओं से हैं, न कि पाकिस्तानी सेना से। उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने और आतंकवादियों का पक्ष लेने का विकल्प चुना, जिसके कारण हमें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
‘भय बिनु होइ न प्रीति’
एयर मार्शल ए.के. भारती से पत्रकार ने पूछा कि इस अभियान का संदेश क्या है। इसके जवाब में उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई सुनाकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति, बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति। तो समझदार के लिए इशारा ही काफी है।”
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। एयर मार्शल ने कहा कि पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था।
‘हम अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार’, पाक से सीजफायर के बीच सेना की दहाड़
हमारे सभी एयर बेस पूरी तरह से चालू हैं- एयर मार्शल
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमारे सभी एयर बेस, हमारी सभी सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया।”
तुर्किए ड्रोन्स को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एयर मार्शल ने कहा, “तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे एयर डिफेंस के सामने बेबस नजर आए और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमने उनका क्या हश्र किया है।”
एक पत्रकार ने एयर मार्शल ए.के. भारती से पूछा कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु इंस्टालेशन हैं, हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।”