केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्रीय बोर्ड्स से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के दौरान ओपन बुक टेस्ट शुरु करने पर विचार करने को कहा है। स्कूली शिक्षा सचिव एससी खुंटिया ने पिछले साल 28 अक्टूबर को शिक्षा बोर्ड की बैठक के दौरान यह सुझाव दिया था, इस बैठक में 42 शिक्षा बोर्ड शामिल हुए थे। इसके बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने प्रश्न पत्रों की समान डिजाइन के लिए आठ सदस्यीय कमिटी गठित की थी।
Read Also: CBSE 10वीं और 12वीं Board Exam की डेटशीट जारी, परीक्षा एक मार्च से 22 अप्रैल तक
दरअसल ओपन बुक टेस्ट के दौरान छात्रों को परीक्षा के दौरान अपनी किताबों या नोट्स की मदद लेने दी जाती है। इसका लक्ष्य छात्रों के ज्ञान को उपयोग में लाना है, साथ ही परीक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे केवल टेक्स्टबुक के बजाय प्रश्नों के संदर्भ पर भी ध्यान दें। मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से गठित कमिटी को दिए गए कार्य में ओपन टेस्ट को भी शामिल किया गया है। इस कमिटी को 29 जनवरी तक रिपोर्ट देनी है।
Read Also: दसवीं बोर्ड परीक्षा फिर अनिवार्य करने का प्रस्ताव नहीं: स्मृति ईरानी
Read Also: नर्सरी एडमिशन में खत्म हुई मनमानी: 50 फीसद सीटें आम बच्चों के लिए सुरक्षित