Onion Crisis, Samajwadi Party Leader Azam Khan: प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच नेताओं के अजीबोगरीब बयान सुनने को मिल रहे हैं। कहीं कोई प्याज नहीं खाने की बात कह रहा है तो कोई खुद को शाकाहारी बता रहा है। इन सबके बीच लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्याज को लेकर दिए बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्याज खाना बंद करो, इसे खाने की आखिर क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई भी तो नहीं खाते हैं।

प्याज की बढ़ती कीमतों पर आजम खान का तंज: सपा नेता आजम खान ने कहा, “प्याज खाना बंद करो, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई नहीं खाते। प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सब कुछ बच जाएगा। एक रानी ने एक बार कहा था ‘अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दो।”

चिदंबरम का बयान: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्याज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए पूछा कि ‘क्या वह ‘एवोकैडो’ खाती हैं ?’ ‘एवोकैडो’ हरे रंग का फल है। दरअसल, बुधवार को एक सांसद ने सीतारमण से पूछा कि ‘क्या वह प्याज खाती हैं’, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘मेरे परिवार में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता।’’

प्याज का आयात: सरकार ने बुधवार को कहा था कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की से 4000 टन प्याज मंगाने का ऑर्डर दिया है और इसके मध्य जनवरी तक पहुंचने की संभावना है। वहीं गुरुवार को संसद में प्याज की कीमत को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक हुई जिसकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंत्री ने इसकी अध्यक्षता की।