स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना नया बजट फोन इसी महीने यानी फरवरी में लॉन्‍च करने वाला है। वन प्‍लस ने ऐलान किया है कि OnePlus Nord CE 2 5G को 17 फरवरी को लॉन्‍च किया जाएगा। हालाकि इसके लॉन्‍च से पहले इसके स्‍पेसिफिकेशन Amazon India सामने आई है। जिसमें यह जानकारी दी गई है कि यह धांसू स्‍मार्टफोन 65 वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 64 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा रहा है।

इसके अलावा वनप्लस ने आधिकारिक ट्वीट्स से भी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी ने बताया है कि OnePlus Nord CE 2 5G MediaTek डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित होगा। इसके अतिरिक्त, Nord CE 2 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, जो OnePlus Nord CE का एक अपग्रेड होगा।

One plus Nord CE 2 कैमरा
वनप्‍लस के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें मेन में 64MP, अन्य सेंसर में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। जबकि सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।

One plus Nord CE 2 कीमत
इस फोन के कीमत का भी खुलासा किया गया है। टिपस्टर्स द्वारा लीक हुई जानकारी के अनुसार यह एक बजट स्‍मार्टफोन हो सकता है। जिसमें आपको रैम वेरियंट मिलेगी और इसके दाम भी अलग- अलग होंगे। टिपस्टर अभिषेक यादव ने भी भारत में OnePlus Nord CE 2 की कीमत के बारे में जानकारी साझा की। यादव के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 की कीमत 6GB/128GB मॉडल के लिए 23,999 रुपये और उच्चतर 8GB/128GB संस्करण के लिए 24,999 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: Samsung galaxy s22 ultra और apple iphone 13 pro Max में से कौन सा फोन खरीदें, जानें डिटेल्स

One plus Nord CE 2 स्पेसिफिकेशंस
इस 5जी फोन का स्‍पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अभी तक की मिली जानकारियों के अनुसार इस फोन में 6.4 इंच का 90Hz AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ होगा। इसमें स्‍टोरेज के विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट पेश करने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा। नॉर्ड सीई 2 भी 4,500mAh की बैटरी के साथ दस्‍तक देगा।