संसद के बजट सत्र में जहां एक तरफ दोनों सदनों के अंदर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति है, वहीं बाहर का माहौल थोड़ा हल्का है। आमतौर पर सांसद एक-दूसरे से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते दिख जाते हैं। इनमें सत्ता और विपक्ष दोनों के सांसद शामिल रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को देखने को मिला, जब लोकसभा के स्थगित हो जाने के बाद सांसद एसएस अहलूवालिया के पास कई सांसद खड़े नजर आए। इसकी वजह थी अहलूवालिया की टेक्निकल जानकारी, जिसके जरिए उन्होंने सांसदों को उनके फोन के विषय में जानकारी दी।

बता दें कि बर्दवान-दुर्गापुर सीट से सांसद एसएस अहलूवालिया नियमावली और संसदीय कार्यों की अपनी जानकारी के लिए गूगल गुरु के नाम से पहचाने जाते हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्हें इसी नाम से बुला चुके हैं। यहां तक कि चंडीगढ़ में उनके समर्थक पहले ही बैनरों में उनके नाम के आगे गूगल अंकल लिख चुके हैं। संसद में भी वे हर मामले पर अपनी जानकारी से साथी सांसदों की मुश्किलें सुलझाते देखे जा सकते हैं।

फिलहाल संसद में अहलूवालिया नए मोबाइल फोन वाले सांसदों के जानकार बन गए हैं। हाल ही में लोकसभा में ब्रेक के दौरान जब एक भाजपा सांसद अपने मोबाइल फोन के फीचर समझा रहे थे, तब अहलूवालिया ने कई फीचरों पर उन्हें सही किया और कुछ नई जानकारियां भी दीं। इसके बाद उन्होंने मोबाइलों की नई तकनीक के बारे में भी सांसदों को बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके आसपास ही जुटते चले गए।

कौन हैं एसएस अहलूवालिया?: एसएस अहलूवालिया इस वक्त पश्चिम बंगाल की बर्दवान-दुर्गापुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। इससे पहले वे बिहार और झारखंड से राज्यसभा सांसद रहे हैं। मौजूदा समय में वे भाजपा की नेशनल एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य हैं। इसके अलावा वे संसद की कई कमेटियों में भी शामिल रह चुके हैं। 1999 में भाजपा में शामिल होने से पहले अहलूवालिया कांग्रेस में थे।