अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र में चुनाव वाले राज्यों में तेजी से टीकाकरण करने के लिए कहा गया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और कोरोना की स्थिति पर चर्चा की।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया। राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधू ने एक आदेश में कहा कि सोमवार से अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा। हालांकि स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाएं, स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर जाने वाले वाहनों, एंबुलेंस, डाक सेवाओं की आवाजाही को कर्फ्यू से छूट दी गयी है। एलपीजी, पेट्रोल, डीजल के उत्पादन, परिवहन और वितरण को भी पाबंदी से छूट मिलेगी।
इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में भी कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। केरल सरकार ने राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है। सरकार के आदेश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। बता दें कि राज्य में अभी भी 46,822 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हुई। इससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75841 हो गई है। वहीं मृत्यकों की कुल संख्या 4,79,997 हो गई है।
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके का ही एकमात्र विकल्प होगा। बीते दिनों ही कोवैक्सीन को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिली है।
मुंबई में सोमवार को कोरोना के 809 नए मामले सामने आए। 335 मरीज़ ठीक हुए और 3 मरीज़ों की मौत हुई। राज्य में अभी 4,765 सक्रिय मामले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी सिडनी में ओमीक्रोन से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका था, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ गंभीर परेशानियां थीं।
इजराइल ने कोरोना से बचाव के लिए टीके की चौथी खुराक देने का परीक्षण शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यह अपने तरह का पहला अध्ययन है। राजधानी तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित शिबा मेडिकल सेंटर में 150 चिकित्सा कर्मियों पर परीक्षण की शुरुआत हुई जिन्हें अगस्त में बूस्टर (तीसरी) खुराक लगी थी, उन्हें फाइजर/बायोनटेक टीके की चौथी खुराक दी जा रही है। कर्मियों को दी गई अतिरिक्त खुराक की जांच की गई और पाया गया कि उनके शरीर में एंटीबॉडी का स्तर कम है।
यह परीक्षण ऐसे समय शुरू हुआ है जब इजराइली अधिकारी देश की आबादी को दूसरी बूस्टर (चौथी खुराक) खुराक देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि ओमीक्रोन स्वरूप से देश से संक्रमण बढ़ रहा है। शिबा चिकित्सा केंद्र में हृदय प्रतिरोपण विभाग के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जैकब लावी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम साबित कर सकेंगे कि चौथी खुराक वास्तव में ओमीक्रोन से सुरक्षा मुहैया कराती है और इसकी बहुत जरूरत है।
गोवा में एक आठ साल का बच्चा ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। यह गोवा का पहला मामला है। इसके बाद से देश के 20 राज्यों में 579 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज हैं।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 289 नए मामले सामने आए। इस दौरान 254 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 38,316 हो चुकी है। वहीं राज्य में अभी भी 7,449 सक्रिय मामले हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,636 मामले आए। इतनी ही अवधि के दौरान 23 लोगों की मौत हुई और 2,864 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में अभी भी 46,822 सक्रिय मामले हैं।
पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.29 लाख से अधिक हो गए।
सोमवार को राजस्थान के बीकानेर में कोरोना के 4 नए मामले मिले। इसी के साथ ही जिले में कोरोना के 21 सक्रिय मामले हो गए हैं। लगातार मिल रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 331 नए मामले सामने आए। इस दौरान 144 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। दिल्ली में अभी भी 1289 सक्रिय मामले हैं।
भारत में 3 जनवरी से 15 साल के ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन दुनिया के 30 से भी ज्यादा देश में अलग-अलग शर्तों के साथ बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। क्यूबा में तो 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं साउथ कोरिया, फिलीपिंस, जर्मनी, फ़्रांस, आयरलैंड, जॉर्डन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशो में 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।
सोमवार को राजस्थान में ओमिक्रोन के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में दो और उदयपुर में एक मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल 46 ओमिक्रोन के मामले हैं।
यूनाइटेड किंगडम से गोवा पहुंचा आठ साल का एक लड़का ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। यह केस गोवा में पहला ओमीक्रोन का मामला है।
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वो कोरोना से संबंधित राष्ट्रीय निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
15-18 आयु वर्ग के बच्चे टीके के लिए 1 जनवरी से CoWIN पर पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं होगा उन्हें 10वीं क्लास का आईडी कार्ड देना होगा।
पुणे के एक कॉलेज के 13 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 4 छात्रों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। MIT कॉलेज पुणे के मैकेनिकल विभाग के दूसरे और तीसरे वर्ष के कुल 13 छात्रों ने की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,531 नए मामले सामने आए हैं और 315 लोगों की मौत हुई। इससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75841 हो गई है। वहीं मृत्यकों की कुल संख्या 4,79,997 हो गई है।
देश के ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अबतक 142 ओमीक्रोन मामलों का पता चला है। जिसमें से 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ताजा रिपोर्टों के अनुसार देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन का मामला सामने आ चुका है। कोरोना के इन नए वैरिएंट से अब तक 578 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 151 लोग ठीक हो चुके हैं।
सिंगापुर ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण 10 अफ्रीकी देशों पर लगाए प्रतिबंध हटा दिए हैं, जबकि प्राधिकारियों को आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों के तेजी से दोगुना होने की आशंका है। बोत्सवाना, इस्वातिनी, घाना, लेसोथो, मलावी, मोजाम्बिक, नामीबिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे अब यात्रा प्रतिबंध सूची से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ओमीक्रोन से मौत को पहला मामला सामने आया है।
देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इनमें से 130 लोग स्वस्थ हो गए हैं या विदेश जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
दुबई से इंदौर लौटे 24 वर्षीय युवक के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन मरीजों की तादाद बढ़कर नौ हो गई है।
तेलंगाना में भी ओमीक्रोन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेलंगाना में रविवार को ओमीक्रोन के तीन और मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 44 हो गई है।
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो और मामले सामने आए हैं। इसमें एक 80 वर्षीय व्यक्ति समेत दो और लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
