जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम वहां के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए खुशी और ग़म दोनों साथ लेकर आया। उन्हें श्रीनगर की सोनवार विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा जबकि बीरवाह सीट पर उन्हें जीत मिली।
नतीजा घोषित होने से पहले 44 वर्षीय उमर ने ट्वीट किया, ‘‘अशरफ मीर (पीडीपी) को सोनवार में जीत पर मुबारकबाद। मैं उन्हें और लोगों को अगले छह साल के लिए शुभकमाना देता हूं। अब वह मेरे स्थानीय विधायक हैं।’’
वहीं दूसरी ओर एक समय उमर बीरवाह सीट पर 131 मतों के अंतर से पीछे चल रहे थे। और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें यहां भी हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बीरवाह विधानसभा सीट पर 1,000 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर ने चुनावी राजनीति की शुरुआत 2002 में गांदेरबल विधानसभा सीट से की थी, हालांकि उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।