दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात को हुए जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में फरार चल रहे सुशील को आखिरकार रविवार को पुलिस ने दबोच लिया था। उसी दिन दिल्ली की एक अदालत ने 38 वर्षीय सुशील को छह दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया था। सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। सूत्रों के अनुसार जब पुलिस सुशील कुमार से कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो वह टूट गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम पहलवान सागर धनखड़ की कथित हत्या के मुख्य आरोपी सुशील और उसके सहयोगी अजय बक्करवाला को तीनों घटना स्थलों मॉडल टाउन, शालीमार बाग और छत्रसाल स्टेडियम में ले गई थी।
पुलिस ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पूछताछ के दौरान घबराए हुआ लग रहा था। उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पुलिस की टीम सुशील कुमार और अजय को वहां भी लेकर गयी थी जहां घटना घटित हुई थी। उसके बाद पुलिस मॉडल टाउन के उस फ्लैट में भी लेकर गयी थी जहां सुशील और उसका साथी सागर धनखड़ और सोनू को छत्रसाल स्टेडियम से ले आये थे। शालीमार बाग के उस फ्लैट में भी सुशील को लेकर जाया गया था जहां वह रहता था।
सूत्रों ने यह भी बताया कि सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में होने वाली घटना को स्वीकार लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वो दो समूहों के बीच हो रही लड़ाई का बीच बचाव कर रहा था। हालांकि उसने सागर धनखड़ और सोनू को मॉडल टाउन के फ्लैट में लाने की बात कबूल नहीं की। सूत्रों के अनुसार जब पुलिस इन जगहों पर सुशील से पूछताछ कर रही थी तो वह घबराया हुआ लग रहा था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूछताछ के दौरान सुशील भी टूट गया था।
वही यह भी बताया जा रहा है कि सुशील द्वारा घटना के समय इस्तेमाल की गयी वाहन और छत्रसाल स्टेडियम में सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन भी जा सकती है।
जानकारी के अनुसार सुशील ने बाकी गैंगस्टर्स के साथ छत्रसाल स्टेडियम के बेसमेंट में सागर की पिटाई की और वीडियो भी बनाया, ताकि वह लोगों को डरा सके कि उसे पंगा लेने पर क्या हस्र होता है। सूत्रों के अनुसार सुशील कुमार इन दिनों सागर धनखड़ से किसी बात पर कुछ ज़्यादा ही नाराज़ था। इसी नाराज़गी के कारण उन्होंने सागर और उसके साथियों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गयी। सागर की हालत कुछ इतनी नाज़ुक थी कि मारपीट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सागर धनखड़ का बयान तक नहीं ले सकी। वहीं उसके दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आपको बता दें कि सुशील कुमार ने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं। उनके नाम वर्ल्ड टाइटल है, वह कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 बार गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें पद्मश्री पुरस्कार, अर्जुन अवार्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड भी मिल चुका है।