ओडिशा के गंजम जिले से एक महिला की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। यहां रहने वाली एक महिला ने जिंदगी 63 बसंत घर में ही छिप-छिपकर गुजार दिए। इसकी वजह है उसके हाथों-पैरों में उंगलियों की संख्या। दरअसल महिला के हाथों में 12 और पैरों में 20 उंगलियां हैं। भले ही डॉक्टर इसे अनुवांशिक गड़बड़ी बता रहे हैं लेकिन गांव वालों ने महिला को डायन घोषित कर दिया है। पीड़ित महिला का नाम नायक कुमारी बताया जा रहा है।

‘डायन बताकर नफरत करते हैं लोग’: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नायक कुमारी कहती है, ‘मैं इसी तरह पैदा हुई थी। गरीबी के चलते माता-पिता इसका इलाज नहीं करा पाए। पड़ोसी मुझे डायन बताकर मुझसे दूर रहते हैं। लोग मुझसे नफरत करते हैं।’ हालांकि एक पड़ोसी ने कुमारी के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि यह बीमारी है, जिसका वह कुछ नहीं कर सकती। गरीबी के चलते वह इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है।

डॉक्टर बोले- दुर्लभ है ऐसा मामलाः डॉक्टर ने भी इसे दुर्लभ मामला करार दिया। उनके मुताबिक यह पॉलीडेक्टाइली का केस है। यह जींस में गड़बड़ी की वजह से होता है। आमतौर पर हाथों में एक-एक उंगली अतिरिक्त होने का मामला कई बार देखने में आता है। लेकिन दोनों हाथों में 12 और पैरों में 20 उंगलियां होने का मामला शायद ही कभी सामने आया हो।

Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://youtu.be/ADzBio4EB3A

घर में बीत गई पूरी जिंदगीः नायक कुमारी के बचपन से ही हाथों-पैरों में ज्यादा उंगलियां थीं। गांव वालों से बचने के लिए उन्होंने पूरी जिंदगी घर में ही निकाल दी। अपने प्रति गांव वालों का बर्ताव देख उन्हें बुरा भी लगता है और डर भी महसूस होता है। 63 साल की हो चुकी नायक कुमारी बाहरी दुनिया से बहुत ज्यादा परिचित नहीं है।