ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को हुए हादसे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि यह वीडियो हादसे के वक़्त बनाया जा रहा था। यह वीडियो उस पल को दिखाता है जब ट्रेन हादसे का शिकार हुई। हालांकि हम इस दावे को सत्यापित नहीं करते हैं।
वीडियो में क्या है?
ओडिशा के एक टीवी चैनल द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्री आराम कर रहे हैं और सफाईकर्मी दिखाई दे रहे हैं। अचानक एक झटका लगता और हर तरफ चीफ पुकार सुनाई देने लगती है। इसके बाद स्क्रीन पर अंधेरा हो जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस ही दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह हादसे के वक़्त का ही है।
वीडियो का YouTube लिंक
अस्पताल में भर्ती बेटे ने टीवी पर मां-बाप को देखा…
ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल एक 15 वर्षीय नौजवान ने अस्पताल में चल रहे टीवी में अपने मां-बाप की पहचान की। वह घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती था और उसके मां-बाप उसकी तलाश में जुटे थे। उन्हें लाइव टेलीविज़न इंटरव्यू से अपने नाबालिग बेटे का पता लगाने में मदद मिली। 15 वर्षीय रामानंद पासवान 2 जून को हादसे के वक़्त कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार था।
रामानंद (15) ने अपने माता-पिता को एक टीवी सेट पर चल रहे समाचार चैनल पर देखा और अधिकारियों को यह जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और उसे उसके मां-बाप से मिला दिया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि अस्पताल ने उस लड़के को उसके मां-बाप से मिलाने में ज़रा भी देर नहीं की, वह कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। उसके माता-पिता नेपाल से उसकी तलाश में आए थे।
रामानंद पासवान के पिता हरी पासवान ने अपने बेटे को पाकर एक बयान देते हुए कहा, “मैं अपने बेटे को पाकर खुश हूं। वह हमारे तीन रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रहा था। हादसे में उन सभी की मौत हो गई। वह बच गया, यह हमारे लिए चमत्कार है”।