Balasore Train Accident Updates: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। एक स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। हादसे के बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं ओडिशा के बालासोर जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और वो भी लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत, जानिए पल-पल की अपडेट्स
ओडिशा हादसे के बाद से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। विपक्ष लगातार उनका इस्तीफा मांग रहा है। अब उस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दो टूक कहा है कि वे कहीं नहीं जाने वाले हैं और इस मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बेलासोर में घायलों को ले जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। बस पिकअप वैन से टकरा गई जिस वजह से बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर बिना नाम लिए वार किया है। ट्वीट कर लालू ने कहा है कि इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है यह सब जानते है। इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन?
इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है यह सब जानते है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 3, 2023
इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन?
रेलवे ने कहा है कि शुक्रवार शाम जिस मार्ग पर दुर्घटना हुई वहां “कवच” प्रणाली उपलब्ध नहीं थी। जब लोको पायलट फाटक पार करता है तो यह प्रणाली उसे सतर्क करती है। आम तौर पर देखा गया है कि सिगनल पार करते समय ट्रेनों की भिड़ंत होती है। कवच प्रणााली उसी लाइन पर दूसरी ट्रेन के आने की स्थिति में निर्धारित दूरी के भीतर ही स्वचालित रूप से ट्रेन को रोक सकती है।
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सभी की मांग है कि हादसे के मामले की विस्तृत जांच की जाए- शरद पवार
Maharashtra | NCP President Sharad Pawar speaks on the #OdishaTrainTragedy, says, "This is a very unfortunate incident. Everyone's demand is to conduct a detailed probe into the accident case." pic.twitter.com/QCvHS5J1Xx
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालासोर के आंसू पूरे देश ही नहीं विश्व भर के कलेजे में गड़ रहे हैं । यह बेहद गंभीर अनियमितता है। इसकी सघन जाँच होनी चाहिए और कोई भी दोषी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए। किंतु इस समय व्यवस्था में कमी निकालते विपक्षियों व अभी भी अपनी सरकारों की दुंदुभि बजाते पक्षकारों सहित सभी राजनैतिक-प्रतिबद्ध व प्रेरित लोगों से अनुरोध है कि यदि आप सब अपनी तात्कालिक टिप्पणियों से बच सकें तो घायलों व दिवंगतों के परिजनों को सचमुच थोड़ा तो सुकून मिल ही सकेगा – कुमार विश्वास
बालासोर के आंसू पूरे देश ही नहीं विश्व भर के कलेजे में गड़ रहे हैं । यह बेहद गंभीर अनियमितता है। इसकी सघन जाँच होनी चाहिए और कोई भी दोषी किसी भी हाल में नहीं बचना चाहिए। किंतु इस समय व्यवस्था में कमी निकालते विपक्षियों व अभी भी अपनी सरकारों की दुंदुभि बजाते पक्षकारों सहित सभी… pic.twitter.com/Pj2pVKH4W0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत तथा परिचालन बहाली कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
Odisha | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident where he reviewed the restoration work that is underway. pic.twitter.com/XZ8hA9MSK9
— ANI (@ANI) June 3, 2023
“यह एक दर्दनाक घटना है। सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैंने घायलों से मुलाकात की है”- पीएम मोदी
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से बालासोर के एक अस्पताल में मुलाकात की। pic.twitter.com/egj6iyAVL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
इन घटनाओं से बहुत कुछ सिखेंगे- पीएम नरेंद्र मोदी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंच गए हैं। वे इस समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पीएम घायलों से मिलने अस्पताल भी जाने वाले हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम नियुक्त की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है।
ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार अनुभव दास नामक एक यात्री ने ट्विटर पर इस भयावह दुर्घटना का आंखों देखा मंजर बयां किया। दास ने कई ट्वीट कर विस्तार से बताया कि दुर्घटना कैसे हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद मैं सकुशल बच गया। यह शायद सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है।’’
दास ने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में तीन ट्रेन शामिल थीं-कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841, यशवंतपुर-हावड़ा एसएफ और एक मालगाड़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और (बगल में लूप ट्रैक पर खड़ी) मालगाड़ी से टकरा गई।’’
उन्होंने बताया कि बाद में पटरी से उतरे डिब्बे से पास की पटरी पर आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस टकरा गई।
एक ट्वीट में दास ने कहा, ‘‘यशवंतपुर एक्सप्रेस के जनरल श्रेणी के तीन डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल, स्लीपर, एसी3 टियर और एसी2 टियर श्रेणी के लगभग 13 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने पटरी पर 200 से 250 यात्रियों के शव बिखरे देखे। पूरी पटरी पर क्षत-विक्षत शव का अंबार लगा हुआ था और खून फैला हुआ था। यह एक ऐसा दृश्य था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। ईश्वर उन परिवारों की मदद करे। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।’’
मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई और दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। SER प्रवक्ता आदित्य चौधरी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 261 हो गई है और अन्य 650 घायलों का ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।’’
कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठाने की जरूरत है, लेकिन उनकी पार्टी इन सवालों को रविवार को उठाएगी।
ओडिशा के बाहानगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन ट्रेन के घायल यात्रियों के राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वायुसेना के विमान भी राहत कार्य में जुटे हैं। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्वी कमान ने एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के अलावा सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया है।’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि राहत अभियान में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मांडविया ने ट्वीट किया, “AIIM भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीम राहत अभियान में मदद के लिए बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल और कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना की गई हैं, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा, “ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद हादसे से मन आहत है। मैं पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में शामिल बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे का कोई यात्री दुर्घटना में हताहत नहीं हुआ है जबकि सामान्य डिब्बे (जीएस) में बैठे कुछ यात्री घायल हुए हैं।
बालासोर ट्रेन दुर्घटना होने पर बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे। एसबीबी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जयंत पांडा ने कहा, “युवाओं से बहुत बड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। कटक, बालासोर और भद्रक में कल रात से अब तक 3000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया जा चुका है। हमने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में भी दान दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर वह घटनास्थल पर जाएंगे और ट्रेन हादसे की पूरी जानकारी लेंगे। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय रेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यालय में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर एक हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
हावड़ा: बालासोर रेल हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची। दक्षिण पूर्व रेलवे के SDGM वीनित गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेन में 200 यात्री थे, जिनमें से ज्यादातर लोग मद्रास जा रहे थे। हमने यात्रियों को सुविधा दी थी कि वे अपने घर के पास वाले स्टेशन पर उतर सकते हैं, ऐसे में बहुत से लोग रास्ते में उतर चुके हैं। अब जो दूसरी ट्रेन आ रही है उसमें 1000 यात्री आ रहे हैं।
#WATCH | A special train carrying stranded passengers from Odisha's Balasore arrives at Howrah railway station in West Bengal pic.twitter.com/qfTZBlKlyP
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर के लिए रवाना हुई।
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब रेट रूट को फिर से रीस्टोर करने का काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रूट की ट्रनों में कवच प्रणाली नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वे बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे: सूत्र
PM Narendra Modi will go to Odisha today. First, he will visit the site of the accident in Balasore and then he will visit the hospital in Cuttack: Sources#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/vzQhN2e5yB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
लालू यादव की पार्टी राजद की तरफ रेल हादसे पर दुख जताया गया है। राजद ने कहा, ” दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियाँ मिलती थी। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है। “
दुःखद रेल हादसा।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 3, 2023
एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था।
रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था।
युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियाँ मिलती थी।
अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता!
सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है। #RailAccident
UNGA के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया है। UN महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कोरोशी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं।’’
रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है।
ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 233 यात्रियों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हुए। आंकड़े बताते हैं कि यह हादसा आजादी के बाद हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है। इस हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।
यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन्हें मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करती हूं। मैं अधिकारियों से अनुरोध करूंगी कि वे सभी को बचाएं और सरकार दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करें: NCP सांसद सुप्रिया सुले
ओडिशा रेल हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों का आंकड़ा भी 900 के पार जा चुका है। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और लोग अपनों को बचाने के लिए परेशान होने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल का दौरा किया।