Balasore Train Accident Updates: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। एक स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। हादसे के बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं ओडिशा के बालासोर जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और वो भी लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।
Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत, जानिए पल-पल की अपडेट्स
बालासोर रेल हादसे में घायलों की मदद के लिए लोग जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। रक्तदान करने आए एक व्यक्ति ने कहा, “लोगों की स्थिति बहुत नाजुक है, कई लोग ऐसे हैं जिनके पैर-हाथ नहीं है। मैंने रक्तदान कर दिया जिससे किसी की जान बच सके और वे अपने घर जा सके।”
ओडिशा के बालासोर में कल बेंगलुरु-हावड़ा एक्प्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई, इसमें कई लोगों की मृत्यु हुई। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं। घटना के सवा घंटे के अंदर हमारी पहली टीम वहां पहुंच गई थी। बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं: अतुल करवाल, DG, NDRF, दिल्ली
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद बिनॉय विश्वम ने इस दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। विश्वम ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार केवल लग्जरी ट्रेन पर ध्यान केंद्रित करती है। आम लोगों की ट्रेन और पटरियों की उपेक्षा की जाती है। ओडिशा में हुए हादसे में लोगों की मौत इसी का परिणाम है। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट में कहा, ‘‘क्या भारतीय रेलवे में अब हमारे पास कोई सिग्नल या सुरक्षा प्रणाली नहीं रह गई है? या क्या इस तरह के भयावह हादसे भारत में रेल यात्रा के लिए सामान्य बात हो जाएंगे? हमें पीड़ितों और इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को जवाब देना चाहिए।’’
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध और व्यथित हूं।’’ गोखले ने कहा, ‘‘दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं… कथित तौर पर सिग्नल में खराबी के कारण तीन ट्रेन की टक्कर हुई, जो विश्वास से परे और चौंकाने वाला है। गंभीर सवाल हैं, जिनका जवाब देने की जरूरत है।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्त किया। भगवंत मान ने ट्वीट किया, “ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनकर गहरा दुख हुआ… हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई… शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं… ईश्वर से हादसे में घायल यात्रियों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को गहरा दुख जताया। उन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। विजयन ने कहा कि केरल इस मुश्किल घड़ी में ओडिशा के साथ खड़ा है।
बालासोर ट्रेन हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 233 हो गई और 900 से अधिक यात्री घायल हो गए। बचावकर्ता हादसे के बाद गैस टॉर्च और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से रातभर रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित लोगों और शवों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे। भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं।
#WATCH | Aerial visuals from ANI’s drone camera show the extent of damage at the spot of the #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/8rf5E6qbQV
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे। वैष्णव ने कहा कि यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा।
न्यूज एजेंसी ANI ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है।
Prime Minister Narendra Modi has convened a meeting to review the situation in relation to the rail accident: Govt of India Sources#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Rmk0R9kZ9J
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में हुए भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘महत्वपूर्ण घोषणा: बाहानगा में हुई भीषण रेल दुर्घटना के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है, इसलिए तीन जून को पूरे राज्य में कोई राजकीय जश्न नहीं मनाया जाएगा।’’
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है। पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जाँच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करें, बीएसपी की यह मांग।”
NCP नेता अजीत पवार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं।
आंध्र प्रदेश के CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हम रेलवे अधिकारियों से बात कर आंध्र प्रदेश के पीड़ितों का विवरण ले रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं।
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर ज़िला अस्पताल पहुंचे।
बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में लोगों के रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना को लगाया गया है। भारतीय सेना द्वारा बताया गया कि भारतीय सेना को घायल नागरिकों की निकाले और उपचार में सहायता के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। टीमों को कई बेस से भेजा गया है ताकि घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई एकमात्र बोगी को काटने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “केवल एक बोगी बची है, जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), उड़ीसा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) और अग्निशमन सेवा अभी भी बोगी को काटने की कोशिश कर रही है।”
बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बालासोर में घायलों के लिए रक्तदान करने के लिए कतार में लग गए। भारी संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए अस्पतालों में पहुंच गए।
रेल दुर्घटना पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने दुखद बताया और कहा, “यह एक बड़ी दुखद दुर्घटना है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान चला रही है। घायलों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।”
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी एक स्वतंत्र जांच करेंगे।”
ओडिशा रेल हादसे में 238 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों का आंकड़ा भी 900 के पार जा चुका है। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और लोग अपनों को बचाने के लिए परेशान होने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल का दौरा किया।
