ओडिशा में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) में 275 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 1,000 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हैं। घायलों का इलाज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 700 से अधिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने भी इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप उठाएगा।
अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा, “उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।”
रेलवे ने घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल कर परिजन अपनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी मृतक के परिजन को अपनों की बॉडी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो, तो वह 139 नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने ऐलान किया है कि परिजनों के आने जाने का पूरा खर्च भी रेलवे उठाएगा।
बता दें कि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की 9 टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं और इसमें 300 कर्मी शामिल हैं। NDRF के DG ने बताया कि अभी राहत बचाव कार्य पूरा नहीं हुआ है। 300 कर्मचारी अभी भी इसमें जुटे हुए हैं।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार सुबह तक रेल ट्रैक को दुरुस्त कर दिया जाएगा और फिर से इसपे ट्रेनें दौड़ने लगेगी। रेल मंत्री ने सुबह बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जल्द ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर ली जाएगी। प्वाइंट मशीन की सेटिंग्स बदल दी गईं थी, जो हादसे का एक कारण थी।