Odisha News: ओडिशा से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां के ढेंकनाल जिले में शनिवार रात एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग के दौरान चट्टान और मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढह जाने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा गोपालपुर गांव के पास स्थित स्टोन क्वारी में रात करीब 8.30 बजे हुआ। ब्लास्टिंग के तुरंत बाद खदान का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- ‘हम तो एक ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे थे’, मशीन से बांग्लादेशी बताने वाले पुलिस अफसर ने क्या-क्या कहा?
राहत बचाव में जुटा प्रशासन
इस घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओड्राफ) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हीरो जैसा स्वागत, रघुपति राघव राजा राम…, बजंरग दल के छह कार्यकर्ताओं को कोर्ट ने इस मामले में दी जमानत
प्रशासन का कहना है कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मलबे में फंसे मजदूरों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार खदान में आसपास के जिलों से आए मजदूर काम कर रहे थे।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
इस हादसे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खदान का लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वहां ब्लास्टिंग का काम जारी था। ग्रामीणों के आरोपों पर प्रशासन की भी प्रतिक्रिया आई है। प्रशासन ने खदान के संचालन, सुरक्षा मानकों और अनुमति से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की है। राहत कार्य पूरा होने के बाद हादसे के कारणों और जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- IRCTC घोटाला: ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे लालू यादव
