कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीन लगाने का काम कर रहा है। इसी बीच वैक्सीनेसन को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक एएनएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मोबाइल में बात करते करते एक महिला को एक ही समय मे दो बार कोविड वैक्सीन का डोज़ लगा दिया। जिसके बाद इसको लेकर हंगामा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर देहात जिले के मंडोली पीएचसी में तैनात एएनएम अर्चना को स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन लगाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान अर्चना अपने मोबाइल पर बात करने में इतनी मशरूफ थी कि उसने मंडौली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को दो बार कोविड वैक्सीन की दो डोज़ लगा दी। इतना ही नहीं नर्स ने इसके लिए कमलेश देवी को ही क़सूरवार तहराया और उन्हें फटकार लगा दी।
डोज़ लगाने के बाद नर्स ने महिला से जाने को नहीं कहा। इसीलिए महिला वहीं बैठी रही। कमलेश देवी का आरोप है कि वैक्सीन लगाने वाली नर्स ने मोबाइल पर बात करते करते उसको दोबारा वैक्सीन लगा दी। जब उन्होंने महिला से पूछा कि क्या यह टीका दो बार लगता है तब वह उन्हें डांटने लगी कि तुम टीका लगवाने के बाद यहां क्यों बैठी थीं? यह तुम्हारी गलती से हुआ है।
हालांकि अर्चना के खिलाफ लापरवाही कर के लिए विभागीय कार्रवाई की गई है। ज़िले के CMO का कहना है कि फोन पर बात करते हुए नर्स दोबारा वैक्सीन लगाने वाली थी लेकिन महिला के पूछने पर उसने दोबारा वैक्सीन नहीं लगाई। हालांकि लापरवाही की वजह से महिला को काम से हटा दिया गया है और उसका सालाना इंक्रीमेंट रोकने की सिफारिश की गई है।
