दिल्ली के 23 अस्पतालों में कुल संक्रमित डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों का आंकड़ा 225 के पार जा चुका है। लेकिन अलग से संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़े अभी सरकार की ओर से नहीं बताए गए हैं। बावजूद इसके लापरवाही का आलम है कि गैर कोरोना विभागों में कर्मचारी ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। न ही समुचित किट व मास्क मिल रहा है और न ही विसंक्रमण की प्रक्रिया ही सही तरीके चल रही है।

सभी मरीजों की जांच भी नहीं हो रही है। सांस की दिक्कत वाले मरीजों को भी समान्य मरीज की तरह देखा जा रहा है। अस्पतालों में सभी एक साथ काम कर रहे हैं। दूसरे वार्डों के लिए किट ही नहीं हैं। दिल्ली सरकार की वेबसाइट भी अपडेट नहीं की जा रही है। फोर्डा के पदाधिकारी डॉ शिवाजी ने कहा है कि हम तो अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने में जुटे हैं। लेकिन हमारी वजह से परिवार की जान संकट में न आ जाए यह चिंता है।

उन्होंने बताया कि बदइंतजामी का आलम यह है कि अभी तक हम पूरी तरह से यह तक नहीं जानते कि दिल्ली में कितने स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उनको कहा गया है कि सारे आंकडेÞ दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार देगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अप्रैल के बाद से कोई डाटा नहीं डाला गया है। इसमें भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी कितने संक्रमित हुए है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एम्स एआडीए के महासचिव डॉ श्रीनिवास राजकुमार ने कहा कि अभी तक अस्पताल में कोरोना मरीजों की सही से जांच नहीं की जा रही थी। किट की भी गुणवत्ता खराब है। आइसीएमआर के डॉ अनूप अन्विकार ने कहा कि नमूने अलग-अलग लैब में जा रहे हैं इसलिए एक जगह से आंकडेÞ नहीं दे सकते।

अस्पताल में कोरोना संक्रमित
एम्स झज्जर : कुल 30 कर्मी और उनके परिजन संक्रमित हैं।
दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट : एक डॉक्टर के बाद करीब 27 कर्मचारी संक्रमित हुए। अस्पताल बंद करना पड़ा।
बाबू जगजीवन राम : अस्पताल में मरीज के संपर्क में आने से करीब 65 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए हैं। अस्पताल जहांगीर पुरी इलाके में है जो कि कोरोना का हॉटस्पॉट है। अस्पताल बंद करना पड़ा।
बाबा साहेब अांबेडकर : अस्पताल के 140 नमूनों में से 29 कर्मचारी संक्रमित। अस्पताल की तमाम सेवाएं बंद हैं।
कलावती व लेडी हार्डिंग : दोनों को मिला कर करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
लोकनायक : अस्पताल के उच्चस्तरीय सूत्रों के मुताबिक लोकनायक में दो डॉक्टर सहित 30 कर्मचारी संक्रिमत हो चुके हैं।
सफरदरजंग : अस्पताल के आठ कर्मी, दो स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक नर्सिंग आफीसर दो अन्य डॉक्टर संक्रमित हुए।