Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अबतक 242 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा पुलिस का एक्शन कई दिन से लगातार जारी है, मंगलवार को पुलिस ने कथित बजरंग दल नेता बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। बिट्टू बजरंगी पर 31 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह जिले में हुई हिंसा के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। 

बिट्टू बजरंगी खुद को बजरंग दल का नेता बताता रहा है लेकिन X (Twitter) पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बिट्टू बजरंगी क बजरंग दल से कोई नाता नहीं है। 

जनसत्ता.कॉम के साथ बात करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवेश चौधरी ने कहा कि हम कभी ऐसे शख्स को अपने साथ नहीं लेते जिसमें हिन्दू संस्कृति की समझ ना हो, हमारा बिट्टू बजरंगी से कभी कोई संबंध नहीं रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 समेत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

‘हम नूंह में लड़ने नहीं गए थे’

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता ने आगे बात करते हुए कहा,”हमने आज इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर पढ़ा कि बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध बजरंग दल से दिखाया गया है, हम हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं और हमारी संस्कृति में हिंसा या हिंसा की बात का कोई स्थान नहीं है।” प्रवेश चौधरी ने आगे कहा, “हम नूंह में लड़ने नहीं गए थे, ना हमने वहां हिंसा की बात कही है, जो दोषी हैं उन्हें सजा दी जाए।”

VHP ने क्या ट्वीट किया है? 

विश्व हिन्दू परिषद नाम से X (twitter) पर मौजूद एक हैंडल से लिखा गया है कि बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई नाता नहीं है। ट्वीट में लिखा है,”राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।”