हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को दंगे हुए थे। बजरंग दल की शोभायात्रा पर पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद दंगा भड़क गया। इस दंगे में बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हत्या हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद और 150 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
बजरंग दल के नेताओं ने दर्ज कराई FIR
31 जुलाई को प्रदीप शर्मा पर रायसीना गांव के पास दंगाइयों ने हमला कर दिया और इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अगस्त को उनकी मौत हो गई है। प्रदीप शर्मा की मौत के बाद बजरंग दल के नेताओं ने सोहना थाने में आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।
जावेद अहमद और उसके साथियों पर हमले का आरोप
बजरंग दल के नेताओं की ओर से FIR में कहा गया कि जब वो आ रहे थे, उसी दौरान जावेद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था। उसने हमें देखकर अपने साथियों से हमला करने के लिए कहा। इस हमले में प्रदीप शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
प्रदीप शर्मा के सिर पर रॉड से हमला किया गया
एफआईआर में बताया गया है कि प्रदीप शर्मा के सिर पर रॉड से हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं और उन्हें खंगाला जा रहा है। शुक्रवार को प्रदीप शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पांची में किया गया है। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी और कई गांव के लोग वहां पहुंचे थे।
हरियाणा के नूंह में हुए दंगे में 6 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हैं। इस दंगे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दंगों के बाद से ही नूंह में माहौल तनावपूर्ण है।