हरियाणा के नूंह में अभी भी तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू लगाया हुआ है। इस बीच हरियाणा पुलिस द्वारा मामले में दायर की गई FIR में कहा है कि नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी। इसका मकसद न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर अटैक करना था बल्कि उन्हें जिंदा जलाना भी था।
FIR में दावा किया गया है कि सैकड़ों की उग्र भीड़ ने हत्या के इरादे से पुलिस पर कई जगह अटैक किया। साइबर पुलिस स्टेशन पर हुए अटैक को लेकर एक FIR में कहा गया है कि सैकड़ों लोगों ने इसे घेरकर पत्थरबाजी की और नारे लगाए कि ‘वो पुलिस वालों को जिंदा जला देंगे।’
इतना ही नहीं FIR में यह आरोप भी लगाया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने बस का इस्तेमाल कर पुलिस स्टेशन का मेन गेट और दीवार तोड़ दी और थाने के ऊपर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अवैध हथियारों से फायरिंग भी की। FIR में कहा गया है कि पुलिस की तरफ से पहले टियर गैस का इस्तेमाल किया गया लेकिन बाद में आत्मरक्षा में 100 राउंड फायरिंग करनी पड़ी।
FIR में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने के अंदर 15 से ज्यादा वाहन जला दिए। भीड़ तब तक थाने में तांडव मचाती रही जब तक वहां और पुलिसफोर्स नहीं पहुंची। FIR में कहा गया है कि भीड़ पुलिसकर्मियों को मारने की चेतावनी देती रही।
एक अन्य FIR में कहा गया है कि VHP की यात्रा के दौरान 600 से 700 प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अटैक किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की और इस दौरान उन्मादी नारे लगाए। यह सबकुछ नूंह के नल्हड़ क्षेत्र में नल्केश्वर मंदिर में हुआ, जहां से यात्रा शुरू होनी थी।
हमले में मारे गए पुलिस के दो होमगार्ड
पुलिस की FIR से यह स्पष्ट होता है कि प्रदर्शनकारी बंदूकों, लाठियों और डंडों से लैस थे और उन्होंने पुलिस को निशाना बनाया। नूंह में हुई हिंसा में पुलिस के दो होमगार्ड मारे गए। नूंह में भड़की हिंसा के बाद हरियाणा में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम की एक मस्जिद में एक इमाम को भी मार दिया गया।
नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और झज्जर में धारा 144 लगाई गई है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पनवार ने बताया कि ग्राउंड पर पुलिस की 14 कंपनियां तैनात हैं। अगले आदेश तक शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस थाने की टीम भी सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। VHP ने इस मामले की जांच NIA से करवाने की मांग की है।