NTPC DGM Kumar Gaurav Shot Dead: झारखंड में एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। उनकी हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह हजारीबाग स्थित कुमार गौरव अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन से रवाना हुए थे। इसी दौरान कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर फायरिंग कर दी।

गोली लगने के बाद कुमार गौरव को आनन फानन में उन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि कुमार गौरव नालंदा बिहार के रहने वाले थे। एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या के बाद प्रशासन पर भी बड़ा सवाल है। इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम की हत्या लेवी के लिए अपराधी द्वारा की जा चुकी है। इसके तार भी लेवी से ही जोड़कर देखे जा रहे हैं। क्योंकि कुमार गौरव पर ही कोयला डिस्पैच की जिम्मेदारी थी।

‘रात में सो नहीं पा रही, पता नहीं क्यों इस चक्कर में पड़ी…’, कोर्ट में रो पड़ी रान्या राव

हीं, एक अन्य मामले में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने अपराधियों ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली माकर जख्मी कर दिया गया। कोयला कारोबारी के साथ साथ चालक को भी हाथ में गोली लगी है। विपिन को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चालक को गोली छूते हुए निकल गई इस वजह से उसे भर्ती नहीं किया गया है।

कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा को गोली मारने के बाद सोशल साइट पर अमन साहु गैंग के मंयक सिंह ने एक पोस्ट कर घटना के जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस बार विपिन बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा। विपिन के साथ जो भी काम कर रहा है वह दूर हो जाए नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। अमन साहु के द्वारा विपिन मिश्रा से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि रंगदारी नहीं देने और अमन की बात नहीं मानने से इस घटना को अंजाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

मीटिंग में भिड़े ट्रंप के अधिकारी और एलन मस्क, स्टाफ में कटौती के मुद्दे पर जमकर हुई बहस

‘मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं…’, विपक्ष के आरोपों पर भड़के देवेंद्र फडणवीस; एकनाथ शिंदे को लेकर कही बड़ी बात