राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल को जेड कैटगरी सिक्यॉरिटी दी गई है। जब भी वे देश में कहीं जाएंगे, उनके साथ 15-16 कमांडो रहेंगे। यह निर्णय उनके लिए संभावित खतरों को देखते हुए लिया गया है। डोभाल के अलावा, 10 भाजपा उम्मीदवार, जो पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें भी अस्थायी तौर पर सुरक्षा उपलब्ध करवायी गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शौर्य डोभाल को एक रिपोर्ट के बाद के मोबाइल सिक्यॉरिटी घेरे में लाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें “अपने पिता के विरोधियों से खतरा है”।
इस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने डोभाल की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कमांडो की तैनाती का आदेश दिया। 43 वर्षीय शौर्य डोभाल अब जेड कैटेगरी वीआईपी सुरक्षा के तहत रहेंगे। यहां यह भी बता दें कि शौर्य के पिता अजीत डोभाल की सुरक्षा को चार वर्ष पहले बढ़ाकर जेड प्लस सिक्यॉरिटी कर दिया गया था।