सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाने का काम अब पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अब से सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन की मदद से कोई भी अपने लाइसेंस को रिन्यू कर सकता है। साथ ही डुप्लीकेट आरसी और इसी तरह की दूसरी सेवाएं भी ऑनलाइन मिल सकेंगी वो भी बिना आरटीओ गए।

यहां मकसद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और नागरिकों के लिए सेवाओं को आसान बनाना है। सरकार का मकसद है कि कोरोना के समय में सेवाएं कॉन्टैक्टलेस हों। अभी, मंत्रालय ने लगभग 18 कॉन्टैक्टलेस सेवाओं की पेशकश की है। अपने सर्कुलर में, मंत्रालय ने कहा है कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सभी अनुमति ले ली हैं। जिससे गवर्नेंस में डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा सके। जो लोग ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें आधार ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा।

मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी की घोषणा करते हुए कहा, “यह नागरिकों पर बोझ को कम करेगा, जिससे उन्हें आसानी से, कॉन्टैक्टलेस तरीके से इन सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। इससे RTO कार्यालय में भीड़ भी कम होगी, जो आगे आरटीओ दफ्तरों की दक्षता में भी बढ़ोतरी करेगा। ये ऑनलाइन सेवाएं 3 मार्च, 2021 से लागू हो गई हैं।

सभी 18 सेवाएं इस प्रकार हैं:

-लर्नर्स लाइसेंस।
-ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना।
– डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस।
– ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलवाना और रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट बनवाना।
– अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट।
– व्हीकल की क्लास छोड़ना।
– मोटर वाहन के अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन।
– पूरी तरह से बिल्ट बॉडी के साथ मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन।
– रजिस्ट्रेशन का डुप्लिकेट सर्टिफिकेट जारी करने के लिए आवेदन।
– रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एनओसी की ग्रांट के लिए आवेदन।
– मोटर वाहन के मालिकाना हक के ट्रांसफर की सूचना।

– मोटर वाहन के मालिकाना हक के ट्रांसफर के लिए आवेदन।
– रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में पता बदलने की सूचना।
– मान्यता प्राप्त ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन।
– राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन।

– राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए रजिस्ट्रेशन मार्क के लिए आवेदन।
– किराया-खरीद समझौता।
– किराया-खरीद समझौता खत्म करना।