भारत में अब एसी बॉगी में रेल यात्रा पहले की तुलना में सस्ती हो जाएगी। भारतीय रेलवे की तरफ से ‘एसी इकॉनमी’ कोच का उपयोग किया जाएगा। नए ‘एसी इकॉनमी’ कोच बनकर तैयार हैं। अभी 27 कोच को रेलवे के विभिन्न जोन को दिया गया है। रेलवे का कहना है कि जैसे-जैसे कोच तैयार होते जाएंगे, उन्हें ट्रेनों में लगाया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के तहत दुरंतो ट्रेनें और देश के कई हिस्सों से आने वाली अन्य ट्रेनों में ये नए एसी-इकोनॉमी कोच होंगे – जिनमें एसी- III टियर कोच की तरह 72 के बजाय 83 बर्थ होंगे। रेलवे की तरफ से इस बात का प्रयास किया गया है कि इन कोचों का किराया उन लोगों की पहुंच के भीतर रखा जाना चाहिए जो आमतौर पर गैर-एसी ‘स्लीपर’ टिकट खरीदते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला मई से लटका हुआ था। माना जा रहा है कि मंत्रालय जल्द ही कीमत को लेकर भी औपचारिक फैसला ले लेगा।

अधिकारियों ने बताया कि इन कोचों में सामान्य एसी 3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्ता होगा। सामान्य एसी 3 टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं। जबकि नए कोच में 11 अधिक यानि 83 बर्थ होंगी। इसके लिए रेलवे ने सीटों के बीच का गैप थोड़ा कम कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार गैप कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा साइड की बर्थ की लंबाई पहले जैसे ही रखी गयी है।

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। रेलवे मंत्रालय को सस्ते किराए में एसी क्लास के सफर को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है।

अन्य सुविधाओं के अलावा इस कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्वाइंट , मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी, खास तरह का नाश्ता टेबल साथ ही टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाए गए हैं।