पूरे देश ने दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम से मना लिया है। लेकिन अब एक नवंबर से पूरे देश को कई बड़े बदलावों के लिए तैयार रहना होगा। यह सारे ऐसे बदलाव हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों में बदलाव तक शामिल है। यहां जानते हैं कि एक नवंबर से क्या बड़े बदलाव होने वाले हैं-
बदलाव नंबर 1- एलपीजी के दामों में होगा बदलाव
महीने की पहले दिन को हर बार एलपीजी के दामों में संशोधन हो जाता है, कभी कीमत बढ़ जाती है तो कभी कम भी होती दिख जाती है। इस बार ऐसी उम्मीद जताई गई है कि 14 किलोग्राम वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कुछ घट सकती है। वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो वहां भी जो 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर हैं, उनकी कीमत जुलाई महीने में तो घटी थी, लेकिन उसके बाद से लगातार बढ़ रही है। ऐसे में उसके दामों को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है।
बदलाव नंबर 2- CNG-PNG के दाम में बदलाव
देशकी जो तेल मार्केटिंग कंपनियां होती हैं, वो हर महीने पहली तारीख को ही सीएनजी-पीएनजी के साथ-साथ एयर टरबाइन फ्यूल के दाम को भी बदलती रहती हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार देखा गया है कि हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है, ऐसे में इस बार भी यह सेक्टर उम्मीद भरी निगाहों के साथ कटौती का इंतजार कर रहा है। इसी तरह सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बड़े बदलाव होने की संभावना है।
बदलाव नंबर 3- SBI क्रेडिट कार्ड के नियम बदल जाएंगे
नवंबर की पहली तारीख यानी कि आज से एक बड़ा बदलाव एसबीआई क्रेडिट कार्ड में भी देखने को मिलने वाला है। 1 नवंबर से अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज से लगने वाला है। इसके अलावा अगर आप बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत दूसरे बिल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए भरते हैं तो वहां भी अगर भुगतान 50000 से ज्यादा रुपए का होगा, उस पर आपको एक फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। इस बदलाव का ऐलान पहले ही किया जा चुका था, अब वो लागू होने जा रहा है।
बदलाव नंबर 4- म्यूचल फंड के नियम में बदलाव
1 नवंबर से म्यूचल फंड में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जितने भी म्यूचल फंड के यूनिट होंगे, अब से वो प्रोहिबिशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग रेगुलेशन के दायरे में आ जाएंगे। सेबी ने कई दिन पहले ही इस नियम का ऐलान कर दिया था, अब 1 नवंबर से यह लागू होने जा रहा है। इसके ऊपर जितने भी नॉमिन या फिर उनके करीबी रिश्तेदार हैं, अगर वे 15 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करते हैं, कंप्लायंस ऑफिसर को 2 दिन के भीतर में इसकी पूरी जानकारी देना भी अनिवार्य हो जाएगा।
बदलाव नंबर 5- टेलीकॉम इंडस्ट्री के बदलाव
नवंबर की पहली तारीख से टेलीकॉम इंडस्ट्री में भी कुछ नए नियम आने जा रहे हैं। असल में सरकार ने जियो, एयरटेल और दूसरी सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनी को साफ कर दिया है कि वे अपने स्तर पर स्पैम नंबर को पहले ही ब्लॉक कर देंगे। इसका मतलब यह होने वाला है कि किसी भी यूजर के सिम पर कोई स्पैम नंबर नहीं आएगा और पहले ही कंपनी द्वारा उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।
बदलाव नंबर 6- ट्रेन टिकट में होंगे बदलाव
आज एक नवंबर से ट्रेन टिकट के नियमों में भी एक बड़ा बदलाव होने वाला है। भारतीय रेलवे में अब से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) 120 दिनों से घटकर 60 दिन होने जा रहा है। ऐसा होने से अब टिकट खरीद प्रक्रिया और ज्यादा आसान हो जाएगी और यात्रियों को भी काफी सुविधा हो जाएगी।
ब
प
च
त