अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ओम के उच्चारण को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा कि ओम कहने में कोई बुराई नहीं है। सलमा ने कहा, ‘ओम का उच्चारण करने में कुछ गलत नहीं है। क्या आप अल्लाह, गॉड या रब नहीं कहते? क्या फर्क है।’
Read Also: UGC ने योग दिवस पर ओम बोलना किया जरूरी, विपक्षियों ने किया विरोध
Nothing wrong in saying ‘OM’, don’t you say ‘Allah’ or God or ‘Rab’? What is the difference? All must do Yoga:Vice Pres’s wife Salma Ansari
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016
साथ ही सभी को योग करने की सलाह देते हुए सलमा ने कहा, ‘योग का विरोध करना गलत है। योग करने से ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है। इससे शरीर स्वस्थ रहता है। अगर मैं योग नहीं करती तो मेरी कुछ हडि्डयां टूट जातीं। योग से फिटनेस मिलती है, मैं भी योग करती हूं।’
Read Also: अल्जाइमर की दवा है कीर्तन और योग
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों ने सरकार के उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसमें कहा गया था कि योग दिवस के दिन हिस्सा लेने वाले हर एक को ओम का उच्चारण करना होगा। इस प्रस्ताव को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार हिंदुत्व एजेंडे पर काम कर रही है।