पूर्वोत्तर भारत को आज यानी 29 मई को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुवाहाटी- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन है।

क्या है खास? 

असम की राजधानी गुवाहाटी को पश्चिम बंगाल के न्यू-जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली 22228/22227 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 407 किलोमीटर की दूरी 5.30 घंटे में तय करेगी। इस रूट पर चलने वाली यह अब तक की सबसे तेज ट्रेन है। अभी गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलती है, जो करीब साढ़े 6 घंटे का वक्त लेती है। इस तरह नई वंदे भारत से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों का करीब घंटे भर का समय बचेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ कोच हैं। इनमें 7 एसी चेयर कार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। कुल 530 सीटें हैं। आपको बता दें कि वंदे भारत को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी ICF बनाती है।

क्या है रूट?

गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह कामाख्या, न्यू बोंगईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार और न्यू कूचविहार स्टेशनों पर ठहरेगी। 

क्या है टाइमिंग? 

वंदे भारत गुवाहाटी से शाम 4.30 बजे शुरू होगी। 4.40 पर कामाख्या पहुंचेगी और यहां 2 मिनट रुकेगी। इसके बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज एक मिनट का है। 6.35 पर न्यू बोंगाईगांव, 6.56 पर कोकराझार, 7.48 पर न्यू अलीपुरद्वार, 8.02 पर न्यू कूचबिहार और 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

इसी तरह सुबह 6:10 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। 7.35 पर न्यू कूचबिहार, 7.50 पर न्यू अलीपुरद्वार, 8.40 पर कोकराझार, 9.13 पर न्यू बोंगाईगांव, 11.18 पर कामाख्या 11.40 पर गुवाहाटी पहुंचेगी।

अब तक 21 राज्यों को जोड़ चुकी है वंदे भारत

देशभर में अभी 17 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं और 21 राज्यों को आपस में जोड़ती हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

रेल खंड का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 182 किलोमीटर रूट के नए विद्युतीकृत रेल खंडों का भी उद्घाटन करेंगे। इन रेल खंडों के जरिए इलेक्ट्रिक लाइन पर चलने वाली ट्रेनें भी मेघालय में प्रवेश कर पाएंगी। साथ ही पीएम असम के लुमडिंग में एक नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन करेंगे।