एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए ये समय थोड़ा परेशानी भरा चल रहा है। अभी हाल ही में अपनी बायोग्राफी को लेकर चारों ओर से आलोचना झेलने वाले नवाजुद्दीन अब एक नई मुसीबत का सामना करना होगा। दरअसल नोएडा के ऑनलाइन फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) लखनऊ ने गुरुवार को नवाज को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस भेजकर पेश होने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। इसी वजह से ईडी ने नवाजुद्दीन को दूसरी बार नोटिस जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाजुद्दीन के वकील और उनके भाई प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ ऑफिस पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि नोएडा में 500 करोड़ रुपये के ऑनलाइन घोटाला करने वाली कंपनी वेब वर्क के साथ नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा था। नवाजुद्दीन ने इस कंपनी का प्रचार किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस ऐड के लिए 1.5 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज किए थे।
Noida online fraud case: Actor Nawazuddin Siddiqui summoned by Enforcement Directorate, directed to appear before its office in Lucknow.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2017
Noida online fraud case: Nawazuddin Siddiqui's brother and lawyer reach ED Zonal office in Lucknow.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2017