Noida Logix Mall Fire News: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लग गई है। आग लगने की वजह से इस शो रूम को खाली करा दिया गया है। सेक्टर- 32 के अंतर्गत आने वाले इस मॉल में दोपहर 12.15 में आग लगी है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। दमकल अधिकारी ने जानकारी दी कि मॉल में घुसने के लिए कई जगहों से शीशे को तोड़ा गया तब जाकर टीम अंदर जा पाई। शीशे तोड़ने के बाद मॉल का धुआ बाहर निकल पाया है।
आग लगने के बाद मौके जो तस्वीरें आईं हैं उसमें समझा जा सकता है आग की स्थिति कैसी थी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग लगने के बाद शो रुम अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया। लेकिन बड़ी सूझ-बूझ के साथ मॉल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…
